9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्रिका की खबर पर खुल गए 7 प्याउ घर, पानी पीकर नपाध्यक्ष बोले- घड़े का पानी ठंडा है, गर्मी में मिलेगी राहत

भीषण गर्मी में भी राहगीरों के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा नहीं की गई थी पेयजल की व्यवस्था, महिला स्व-सहायता समूह द्वारा चलाया जाएंगे प्याउ घर

2 min read
Google source verification
Pyau ghar

Pyau ghar

बैकुंठपुर. भीषण गर्मी में राहगीरों व आम नागरिकों के लिए पेयजल व्यवस्था कराना स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है। बैकुंठपुर में प्याउ घर नहीं होने से लोगों को पानी के लिए भटकरा पड़ रहा था। इस खबर को पत्रिका ने प्रकाशित किया।

इसके बाद प्रशासन की नींद खुली और महिला स्व-सहायता समूह द्वारा नगर पालिका व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सहयोग से भीषण गर्मी में राहगीरों को ठण्डा पानी पिलाने के लिए बैकुंठपुर में सात प्याऊ घर खोला गया। पानी पीकर नपाध्यक्ष बोले- घड़े का पानी काफी ठंडा है, गर्मी में इससे लोगों को राहत मिलेगी।


पत्रिका अखबार ने 30 अप्रैल के अंक में 'वाटर कूलर की टोटियां टूटीं, भीषण गर्मी में राहगीर परेशान' शीर्षक से नगर पालिका क्षेत्र में ग्रामीण बैंक के सामने, बस स्टैण्ड, फव्वारा चौक पर निर्मित वाटर कूलर की टोटियां टूटने और भीषण गर्मी में राहगीरों को परेशान होने की प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने राहगीर की समस्याओं को संज्ञान में लेकर जगह-जगह प्याऊ घर खोलने की योजना बताई।

मामले में नगर पालिका व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सहयोग से भीषण गर्मी में राहगीरों को ठण्डा पानी पिलाने के लिए बैकुंठपुर में 7 प्याऊ घर खोला गया है। प्याऊ घर में नियमित रूप से पानी भरने, पानी पिलाने सहित अन्य कार्य महिला स्व सहायता समूह करेंगी।


नगर पालिका अध्यक्ष ने प्याउ घर का किया शुभारंभ
नगर पालिका अध्यक्ष ने प्याउ सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान प्याऊ घर से पानी पीकर बोले, मिट्टी के घड़े का पानी ठण्डा है। ग्रामीण अंचल से अपने कामकाज के सिलसिले में बैकुंठपुर आने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत मिलेगी।

इस दौरान या अली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष असगरी सिद्दीकी, सचिव नूरजहां, महामंत्री कांग्रेस शैलेंद्र सिंह, कल्पना चक्रवर्ती, कार्यकारी सदस्य फूलपति रजक, द्रोपदी कश्यप,लाल दास महंत सहित अन्य उपस्थित थे।


शहर में इतनी जगह प्याऊ घर खोला गया
नगर पालिका अध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर राहगीरों को ठण्डा पानी पिलाने के लिए शहर में सात जगह प्याऊ घर खोला गया है।

शहर के बाल मंदिर घड़ी चौक, जिला न्यायालय के सामने, पुराना बस स्टैंड, बिजली विभाग के सामने, टैक्सी स्टैंड डबरीपारा, ओडग़ी नाका, रामानुज स्कूल के सामने स्कूलपारा में राहगीरों को मिट्टी के घड़े का शीतल पानी उपलब्ध कराया जाएगा।