7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार कांड में महाराष्ट्र से आए 300 लोग शामिल, कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस विधायक ने दावा कि इस आगजनी घटना में महाराष्ट्र से आए 300 लोग भी शामिल हैं। लेकिन साय सरकार स्थानीय लोगों को जेल भेजने में तुली हुई है।

2 min read
Google source verification
Baloda Bazar Violence

Baloda Bazar Violence Update: शुक्रवार 23 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए धर्मजयगढ़ के विधायक लालजीत राठिया ने दावा किया कि, बलौदाबाजार में कलेक्टर व एसपी कार्यालय में हुई आगजनी व हिंसा की घटना में स्थानीय लोगों को कोई भूमिका नहीं थी।

Baloda Bazar Violence Update: प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में बीते 9 माह के दौरान विकास कार्यो को लेकर हुई घोषणाओं के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के नाते जशपुरवासियों को विकास का लाभ मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यो के लिए ना कोई योजना है और ना ही कोई बजट। इसलिए सिर्फ घोषणाएं हो रही है। कहा, बलौदाबाजार में कलेक्टर व एसपी कार्यालय में हुई आगजनी व हिंसा की घटना में स्थानीय लोगों की कोई भूमिका नहीं इस पूरे घटना को महाराष्ट्र के नागपुर से आए 250-से 300 लोगों ने अंजाम दिया। लेकिन, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार बाहरी लोगों की जगह स्थानीय लोगों को जेल भेजने में तुली हुई है।

बलौदाबाजार बाबा गुरूघासीदास की जन्म व तपोभूमि है: कांग्रेस विधायक

धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि बलौदाबाजार में घटना के दिन के धरना प्रदर्शन की अनुमति खुद भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े के द्वारा अनुमति ली गई थी और पूरा कार्यक्रम तय किया गया था, उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। कांग्रेस विधायक राठिया ने दावा किया कि (Baloda Bazar Violence Update) बलौदाबाजार बाबा गुरूघासीदास की जन्म व तपोभूमि है। यहां के लोग उनके उपदेशों व मार्गदर्शन का अनुसरण कर, शांति के पथ पर चलने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ें: Baloda Bazar Violence: विधायक देवेंद्र यादव को बड़ा झटका! कोर्ट ने 7 दिनों के लिए भेजा जेल, बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस…

वे इस तरह की हिंसात्मक कार्य हरगिज नहीं कर सकते। भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के मामले में विधायक राठिया ने कहा कि घटना के दिन रायगढ़ के लिए रवाना होने के दौरान देवेन्द्र यादव सिर्फ 5 मिनट के लिए बलौदाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

विधायक लालजीत सिंह राठिया का बड़ा दावा

लेकिन पुलिस प्रशासन ने बिना कोई जांच किए राजनीतिक दबाव में आ कर उन्हें, बयान दर्ज कराने के नाम पर बुलाकर, उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। विधायक लालजीत सिंह राठिया ने दावा किया कि पुलिस, विधायक को बयान दर्ज करने के नाम पर घर से ले जा कर जेल में बंद की है।

रायगढ़ में रक्षा बंधन के दिन हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले को प्रदेश के लिए शर्मनाक बताते हुए विधायक राठिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन को मेला स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करना था ताकि इस तरह की घटना होती ही नही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 9 माह के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है।

जिले में आज कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार में हुई हिंसात्मक घटना और इस मामले में कांग्रेस के भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तार के विरोध में कांग्रेस आज शनिवार को शहर में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेगी। ब्लाक कांग्रेस जशपुर के अध्यक्ष सहस्त्रांशु पाठक ने बताया कि प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जाएगा।