18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर कार्यालय को 1.29 करोड़ की चपत लगाने वाले शातिर बंटी-बबली बिहार से गिरफ्तार

Banti aur Babli Arrested: चेक क्लोनिंग कर जिला प्रशासन (District Administration) के बैंक खाते से 1 करोड़ निकालने के मामले में अब तक 7 आरोपी जेल दाखिल, 2 आरोपी मुंबई (Mumbai) से पकड़े जा चुके हैं जबकि 3 हैं फरार, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी कई सवाल अनसुलझे

3 min read
Google source verification
Cloning cheque

Husband-wife arrested from Bihar

बैकुंठपुर. Banti aur Babli arrested: कलेक्टोरेट नाजरात शाखा के बैंक खाते से क्लोनिंग चेक के जरिए 1.29 करोड़ रुपए निकालने का मामला सामने आया था। संयुक्त कलेक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की थी। इस मामले में शातिर पति-पत्नी (बंटी और बबली) सहित अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने दंपती को बिहार (Bihar) से गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी पूर्व में मुंबई से पकड़े गए थे। फिलहाल अपराधिक प्रकरण की जांच जारी है, लेकिन मामले के कई सवाल अब भी अनसुलझे ही रह गए हैं।


कोरिया जिले के संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने 13 अप्रैल को चरचा थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया है। इसमें उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य कलेक्टर कार्यालय नाजरात शाखा के लगभग 21 चेक को क्लोनिंग कर 1.29 करोड़ राशि निकाली गई है।

क्लोनिंग चेक से अलग-अलग राशि मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैकिंग के माध्यम से चेक क्लीयरिंग कराया गया है और 1 करोड़ 29 लाख कूटरचना कर आहरण कर लिया गया है। मामले में चरचा थाना में धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम ने 3 दिन पहले पटना बिहार से शातिर दंपती को गिरफ्तार कर कोरिया न्यायालय में प्रस्तुत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।

पुलिस क्लोनिंग चेक मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल अपराधिक प्रकरण में जांच चल रही है। वहीं क्लोनिंग चेक मामले में कई सवाल अनसुलझे रह गए हैं। इस हाईप्रोफाइल साइबर क्राइम मामले की एएसपी मधुलिका सिंह, डीएसपी नेल्शन कुजूर के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम जांच में जुटी है।

फिलहाल पुलिस टीम दिल्ली, मुम्बई तथा पटना बिहार से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बिहार पटना से दो आरोपी अजमत ताज तथा पत्नी नगमी परवीन (बंटी और बबली) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: इस स्कीम में 12500 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ 3 लाख रुपए, रिटर्न की पूरी गारंटी


ये भेजे जा चुके हैं जेल
-अजमत ताज पिता मो फखरुद्दीन ताज (35) और पत्नी नगमी परवीन (२५) निवासी मलिकियाना मोहल्ला थाना फुलवारी सरीफ पटना बिहार।
-दीवान सिंह पारते पिता राम सिंह पारते(37) ग्राम तीरगांव मझगांव वार्ड नंबर 14 थाना परसवाडा जिला बालाघाट एमपी।
-मो आरिफ पिता मो इलियास(20) फुलवारी सरीफ चौराहा गली पटना थाना जिला पटना बिहार।
-मो. नईम पिता मो कलामुद्दीन(26) फुलवारी सरीफ चौराहा गली जिला पटना बिहार।


-अतीश सुभाष गायकवाड़ पिता सुभाष चन्द्र गायकवाड़(20), निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-2 जिला थाणे महाराष्ट्र।
-आदित्य नन्दू गायकवाड़ पिता नन्दू हरि गायकवाड़(20), निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-2 जिला थाणे महाराष्ट्र।

यह भी पढ़ें: मंत्री टीएस बोले- ‘बाबा’ को पकडऩा आसान नहीं, हवा-हवाई हैं ये बातें, बंद कमरे की बातें हम सार्वजनिक नहीं करते


मुंबई से 2 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने 3 टीम बनाई है। बैकुंठपुर मुख्यालय से साइबर टीम की मदद से तीनों टीम से सामंजस्य स्थापित कर फोन नंबर एवं खाते का सूक्ष्मता से परीक्षण कर जानकारी जुटाई थी। मुंबई गई टीम को बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल फोन, यूपीआई के माध्यम से रकम हस्तारण से खाता धारक आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य नन्दू गायकवाड़ तथा तुषार प्रकाश साल्वे द्वारा अपराध घटित करना प्रमाणित पाया गया।

आरोपियों की पता तलाश करने महाराष्ट्र थाणे में आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य नन्दू गायकवाड़ को हिरासत में लिया गया था। वहीं घटना में प्रयुक्त खाता, मोबाइल कूटरचित चेक (Fake cheque) एवं निकाली राशि से खरीदी मोटर साइकिल, कीमत 2 लाख 50 हजार बरामद हुआ था। वहीं प्रकरण के अन्य आरोपी तुषार कुमार साल्वे मुख्य आरोपी सहित अन्य दो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।