25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर के खिलाफ अपराध दर्ज, 1 करोड़ का भ्रष्टाचार कर दस्तावेजों में की थी काट-छांट

Big Scam: 99.45 लाख से सड़क रिपेयरिंग (Road Reparing) का करना था काम, मेजरमेंट बुक (Measurment book) में काट-छांट कर किया गया गबन (Scam), जांच पश्चात अपराध दर्ज

2 min read
Google source verification
PWD road

Demo pic

बैकुंठपुर. लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 99.45 लाख खर्च कर सड़क मरम्मत (Road Reparing) कराने के बाद मेजरमेंट बुक (एमबी) में लीपापोती करने वाले सब इंजीनियर केके सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की शिकायत मय प्रमाणित दस्तावेज आरटीआई कार्यकर्ता ने निकलवाई थी। (Big scam)


गड़बड़ी के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) ने पुलिस को प्रमाणित दस्तावेज सौंपकर बताया कि लोक निर्माण विभाग बैकुंठपुर में वर्ष 2017-18 में कई सड़कों की बीटी पैच रिपेरिंग कराई गई थी, जिसकी लागत 99.45 लाख है। मामले में गड़बड़ी की आशंका पर आरटीआई से जानकारी मांगी थी, जिसमें अलग-अलग दो बार जानकारी दी गई है।

Read More: 100 करोड़ के रिंग रोड पर ड्रेनेज सिस्टम का बुरा हाल, तालाब बन जाती है सडक़, घरों में घुस रहा बारिश का पानी

प्रथमदृष्टया निविदा कार्य में गबन, बिना कार्य कराए ही राशि का आहरण प्रतीत होता है। लोक निर्माण बैकुंठपुर द्वारा एग्रीमेंट क्रमांक 52/02/2017-18 के तहत कई सड़कों की 99.45 लाख की लागत से बीटी पेच रिपेयरिंग कराई गई।

इस कार्य 27.86 फीसदी कम दर पर ठेका दिया गया था। इससे सोनहत और बैकुंठपुर तहसील की सड़कों की मरम्मत कराई जानी थी। सोनहत सब इंजीनियर केके सिंह (Sub Engineer) ने बैकुंठपुर की सड़कों में काम होना बता कर राशि का आहरण कर लिया।

मेजरमेंट बुक क्रमांक-39 में बैकुंठपुर की सड़क की बिना बीटी पेंच रिपेयरिंग कराए ही किलोमीटर दर्ज कर दिया गया। इसका मनेंद्रगढ़ कार्यपालन अभियंता कार्यालय से भुगतान किया गया है। आरटीआई से बैकुंठपुर की सड़क पर बीटी पैच की दो बार जानकारी दी गई। पहली बार की जानकारी में किसी तरह की काट छांट नहीं थी।

Read More: देखते ही IAS समझ गए कि किस क्वालिटी की बन रही रिंग रोड, ऑफिसरों और ठेकेदार को लगाई फटकार

दूसरी जानकारी में बैकुंठपुर की एक सड़क की बीटी पैच रिपेयरिंग के किलोमीटर में काट छांट की गई है। कोतवाली पुलिस ने सब इंजीनियर केके सिंह सहित अन्य के खिलाफ धारा ३४, ४०९, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


एमबी में इतने किलोमीटर में काट छांट हुआ है
पुलिस के अनुसार मेजरमेंट बुक में किलोमीटर 80/6 80/8-10, 81/2, 80/6, 80/8-10, 81/2 को हाथ से काटकर 76/6,76/8-10,77/2, 76/6, 76/8-10, 77/2 कर दिया गया है। दूसरे पृष्ठ पर किलोमीटर 66/6, 69/2, 69/4, 69/8, 69/10, 76/10, 77/10 में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया।

वहीं चौथे व अंतिम पृष्ठ पर किलोमीटर 80/2, 84/4, 80/6, 80/8, 80/10, 80/2, 81/4, 81/6 को हाथ से काट-छांट कर 68/2, 68/4, 68/6, 68/8, 68/10, 67/2, 67/4, 67/6 कर दिया गया है। एमबी(माप पुस्तिका) में काट छांट संदेह के घेरे में है और चर्चा है कि उक्त कार्य को नहीं कराया गया है।