27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा, रायगढ़ व जशपुर के डॉक्टर-तकनीशियन के नाम से एमसीबी में संचालित हो रहा था ब्लड बैंक, ऑफिसरों ने किया सील

Blood bank seal: नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ ने मेसर्स शोभा ब्लड सेंटर को जारी किया था कारण बताओ नोटिस, जांच के बाद की गई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Blood bank seal

Shobha blood bank sealed

बैकुंठपुर. Bloood bank seal: कोरबा, रायगढ़ व जशपुर में कार्यरत डॉक्टर के नाम से एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में शोभा ब्लड बैंक संचालित हो रहा था। पूर्व में नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ द्वारा संचालक को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद अधिकारियों ने ब्लड बैंक को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया है।


नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ ने मेसर्स शोभा ब्लड सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में उल्लेख है कि आपके ब्लड सेंटर का जारी लाइसेंस में मेडिकल ऑफिसर संजय चौधरी एवं तकनीशियन रमेश कुमार नवरंगे, प्रेम लाल साहू का नाम एंट्री है।

लेकिन डॉ. चौधरी समर्पण ब्लड सेंटर जशपुर, तकनीशियन रमेश संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा, तकनीशियन प्रेम लाल सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर रायगढ़ में भी एंट्री है। मामले में ब्लड सेंटर द्वारा डॉक्टर व तकनीशियन का नाम विलोपित करने का आवेदन व त्याग पत्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ को नहीं मिला है।

मामले में ब्लड बैंक को सभी गतिविधियों को आगामी आदेश तक बंद किया जाता है। खाद्य एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 154 की धारा 1220 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


नोटिस में पूछा, क्यों न लाइसेंस निरस्त किया जाए
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ ने शोभा ब्लड सेंटर मनेंद्रगढ़ को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 140 एवं नियमावली 145 का पालन नहीं करने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए। हालांकि ब्लड बैंक संचालक को जवाब प्रस्तुत करने सात दिन का समय दिया गया है।

फिलहाल रायपुर कार्यालय से नोटिस जारी होने के बाद सहायक औषधि नियंत्रक/औषधि निरीक्षक ने शोभा ब्लड सेंटर को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: दोस्त के साथ मंदिर आई नाबालिग से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार, पुलिस हिरासत से 2 फरार, एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड


तीन डॉक्टर-तकनीशियन चार ब्लड बैंक में कार्यरत
- शोभा ब्लड सेंटर मनेंद्रगढ़।
- सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर रायगढ़।
- संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा।
- सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर रायगढ़।


ब्लड बैंक किया गया है सील
रायपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन से पत्र आने के बाद ब्लड बैंक की हर गतिविधियों को आगामी आदेश तक बंद करा दिया गया है। अगले आदेश तक ब्लड बैंक सील रहेगी।
विकास लकड़ा, ड्रग इंपेक्टर कोरिया