8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हाइस्पीड कार पेड़ से भिड़ी, इधर पिकअप ने बाइक को मार दी टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

Car accident: जनकपुर व हसदेव नर्सरी के पास अलग-अलग सडक़ दुर्घटना (Road accident) में 3 लोगों की मौत व तीन घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो परिवारों में पसरा मातम

2 min read
Google source verification
Car accident

Car collided from tree

बैकुंठपुर/जनकपुर. Car accident: जनकपुर से पारिवारिक कार्यक्रम में शहडोल जाते समय बुधवार की सुबह हाइस्पीड कार पेड़ से भिड़ गई। हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर दूसरी घटना में नागपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत (Husband-wife death) हो गई, जबकि एक बालिका घायल हो गई। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया है।


पहली घटना में ग्राम अमझोर निवासी अमित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि सुबह 9 बजे ममेरा भाई संजय गुप्ता पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता अपने चाचा रमाकांत गुप्ता व चचेरी बहन रंगोली गुप्ता को अपनी कार एमपी 18 सीए 4164 में लेकर जनकपुर से बरहों कार्यक्रम में शामिल होने शहडोल जा रहे थे।

सुबह करीब 9.30 बजे ग्राम गांजर मेन रोड पर संजय ने तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो दिया और कार सरई पेड़ से जा भिड़ी। इससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे रमाकांत व रंगोली को काफी चोट लगी है। मृतक न्यू गुप्ता मेडिकल स्टोर जनकपुर के संचालक थे।

अनियंत्रित कार जबरदस्त तरीके से पेड़ से भिड़ी और कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मामले में संजय के शव को सीएचसी जनकपुर में लाया गया है। मामले में धारा 279, 337, 304-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें: इन जिलों के स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी, ठंड, कोहरे व शीतलहर की वजह से लिया गया निर्णय


तेज रफ्तार पिकअप ने हसदेव नर्सरी में बाइक को चपेट में लिया
इधर नागपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हसदो नर्सरी के पास बुधवार सुबह 10.30 से 11 बजे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे (Road accident) में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पिकअप में नंबर नहीं लिखा हुआ है। पिकअप राजनगर की बताई जा रही है। पिकअप नागपुर तरफ से जा रही थी।

इस दौरान चालक लापरवाही पूर्वक चलाकर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सीजी 16 सीपी 5027 को टक्कर मार दी। ग्राम चरवाही केल्हारी निवासी बाइक में अत्रि लाल (50), पत्नी सुशीला(47) व प्रतिज्ञा पिता देवनारायण (13) सवार सवार थे। हसदेव नर्सरी मोड़ पर दुर्घटना हुई।

नागपुर चौकी से राकेश शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अपने वाहन से सीएचसी मनेंद्रगढ़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने पति-पत्न को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बालिका का उपचार जारी है।