
Seized buffalows
बैकुंठपुर. Cattle smuggling: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर में मवेशियों की अवैध तस्करी करते समय 100 भैंसों को जब्त किया गया है। पूरी कार्रवाई तहसीलदार द्वारा की गई। तस्कर मवेशियों को ग्राम कदौड़ी जिला शहडोल से मड़वास जिला सीधी मध्यप्रदेश की स्थित बूचडख़ाना ले जा रहे थे। मवेशियों को बरामद कर स्थानीय गोठान में रखवाया गया। पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के 6 व कोरिया जिले के एक तस्कर समेत 7 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।
जनकपुर एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि 21 मार्च को तहसीलदार शशिकांत दुबे भरतपुर द्वारा ग्राम पंडरी मवाई नदी किनारे 100 भैंस को हांकते हुए मध्यप्रदेश ले जाते समय पकड़ा गया। इस दौरान आरोपियों ने मवेशियों को छोडक़र कुंदौर जिला सीधी मध्यप्रदेश भाग गए है।
तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा तैयार कर सरपंच ग्राम पंचायत ओहनिया फूलमति की मौजूदगी में जब्ती नामा तैयार कर मवेशियों को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल मवेशियों को ग्राम पंडरी गोठान में रखवाया गया है।
मामले में पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी रामकरण सहित 7 साथी निवासी ग्राम कुंदौर थाना कुसमी जिला सीधी मध्यप्रदेश द्वारा अवैध रूप से भैंस की तस्करी कर हांकते खदेड़ते बूचडख़ाना ले जा रहे थे। मवेशियों को पंडरी गोठान में रखा गया है। इसमेंं 78 भैंसा (नर) एवं 22 भैंस (मादा) सहित 100 नग भैंसे शामिल हैं।
इनकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। जब्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 10, 4, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
ये हैं आरोपी
-रामकरण पिता छोटेलाल, ग्राम खाड़ाखोह कोरिया।
- राजेश यादव पिता गोविंद।
- बजुला पिता रामलखन।
- महेश पिता बलजीत।
-सियाराम पिता रामसुपाल।
-बृजेश पिता नन्दलाल।
-श्रीकांत पिता दउवा प्रसाद यादव।
(छह आरोपी कुंदौर कुसमी, जिला सीधी एमपी के निवासी हैं)
Published on:
22 Mar 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
