रिश्वत मांगने वाली पटवारी निलंबित, रिश्वतखोर महिला का ऑडियो हुआ था जमकर वायरल...कहा- "तुम्हें जेल भिजवा दूंगी"
कोरीयाPublished: Jul 13, 2023 02:11:34 pm
CG Crime News: मोबाइल फोन पर 10 हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद तहसील पोड़ी बचरा के 12 ग्राम बारी की पटवारी द्रोपदी सिंह को निलंबित कर दिया गया है।


रिश्वतखोर महिला का ऑडियो हुआ था जमकर वायरल.
Chhattisgarh News: बैकुंठपुर। मोबाइल फोन पर 10 हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद तहसील पोड़ी बचरा के 12 ग्राम बारी की पटवारी द्रोपदी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मामले में बारी हल्का का प्रभार अमीर साय उईके को सौंपा गया है।