6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: गोवा से गिरफ्तार कर जशपुर लाए गए आरोपी, चोरी के जेवरात भी किए बरामद

CG Crime News: जशपुरनगर से एक बड़ी चोरी को वारदात देने वाले आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया गया।लगातार 12 दिनों तक गोवा में रहकर छत्तीसगढ़ की पुलिस पतासाजी कर रही थी।

3 min read
Google source verification
CG Crime News

CG Crime News: घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले में जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत कर 4 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई की घटना दिनांक 2 अगस्त की रात कोई अज्ञात चोर के द्वारा इनके घर में घुस कर सोने-चांदी के आभूषण एवं मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

CG Crime News: 12 दिनों बाद पकड़ में आए आरोपी

अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कांसाबेल में हुए चोरी के आरोपियों के पातासाजी हेतु पृथक से विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही थी। कार्यवाही दौरान मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी एक्सपर्ट की सहायता से ज्ञात हुआ कि प्रकरण के आरोपी घटना को अंजाम देने उपरांत भाग कर गोवा राज्य पहुंच चुके हैं।

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम गोवा के लिये रवाना हुई। टीम द्वारा गोवा पहुंचने पर मिले सूचना के आधार पर लगातार लोकल पुलिस के साथ मिल कर आरोपियों की पतासाजी की गई। लगातार 12 दिन की कड़ी मेहनत के बाद टीम को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियों के पास से प्रार्थी के घर से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी मौके पर बरामद किया गया।

गोवा में मछली पकड़ने वाली बोट में कार्य कर रहे थे आरोपी

आरोपियों से घटना के संबंध पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये घटना दिनांक को कुनकुरी से बस में कांसाबेल आए और दिन भर कांसाबेल में रहने के बाद रात करीबन 3 बजे प्रार्थी के घर में पीछे के दरवाजे से घुस कर घर में रखे 2 मोबाइल फोन तथा अलमारी में रखे स्टील डब्बा जिसमें सोने चांदी के गहने थे चोरी करना बताया।

तथा अगले दिन तपकरा होते हुए ओडिसा के करमडीह स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी के समान को अपने मां की बीमारी का इलाज कराने का कारण बताते हुए बेच कर वहां से झारसुगड़ा होते गोवा के लिए रवाना हो गए और वहां मछली बोट में काम करने लगे। संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक मनोज भगत, अनंत मिराज, आरक्षक विनोद यादव, मुकेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: अकेले का फायदा उठाकर बहू ने घर में कर दिया ये कांड, CCTV फुटेज देखकर सास के उड़े होश…

गोवा से धर दबोचने में पुलिस को मिली सफलता

जशपुर पुलिस को चोरी के एक मामले में चोरी के आरोपियों को जो घटना के बाद से फरार थे, उन्हें गोवा से धर दबोचने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के जेवरात भी बरामद किया है। आरोपी गोवा में मछली पकड़ने वाले बोट में काम रहे थे, जिन्हें पकड़ने गए पुलिस टीम को 12 दिनों तक गोवा के खाक छानने पडे़।

माल किया बरामद

CG Crime News: आरोपियों के बताए अनुसार चोरी गए सोना चांदी के आभूषण की बरामदगी हेतु एक टीम करमडीह ओडिशा पहुंची जहां ज्वेलरी दुकान के संचालक देवाशीष साहू से 3 नग गलाया हुआ सोने की गिन्नी वजन करीब 7.8 ग्राम, चांदी के पायल, चांदी की चेन, चांदी का सिक्का, चांदी की अंगूठी, चांदी चाबी रिंग एवं लॉकेट, कुल करीबन कुल कीमती 58 हजार रुपया एवं आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन कीमती 6000 रुपया कुल 64000 रुपया का मशरूका बरामद किया गया।

अपराध घटित करने वाले आरोपी एडमन केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष साकिन दीपाटोली कुनकुरी, देवाशीष साहू उम्र 31 वर्ष निवासी करमडीह ओडिशा एवं एक अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 3(5)] 331] 305] 315 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।