
polling parties returnt with EVM
बैकुंठपुर. CG Second Phase Voting: विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में इस वर्ष बैकुंठपुर में 1.99 प्रतिशत और मनेंद्रगढ़ में 1.78 फीसदी वोटिंग अधिक हुई, जबकि भरतपुर में भरतपुर-सोनहत विधानसभा में 0.28 फीसदी वोटिंग कम हुई। इस वर्ष अविभाजित कोरिया जिले की तीनों सीटों पर 78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें भी सबसे ज्यादा भरतपुर-सोनहत सीट पर वोटिंग हुई। इस सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भाजपा जबकि सीटिंग एमएलए गुलाब कमरो हो कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
विधानसभा चुनाव 2018 में भरतपुर-सोनहत में 82.08, मनेंद्रगढ़ में 72.24 और बैकुंठपुर में 79.80 फीसदी वोटिंग परसेंटेज दर्ज किया गया था। जबकि वर्ष 2023 के चुनाव में भरतपुर-सोनहत में 81.8 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 74.02 प्रतिशत तथा बैकुंठपुर सीट पर 81.79 फीसदी मतदान हुआ है।
मतदान का परसेंटेज पिछले चुनाव की अपेक्षा बैकुंठपुर व मनेंद्रगढ़ में बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी 1.99 व 1.78 फीसदी है। जबकि भरतपुर सोनहत विधानसभा में 0.28 फीसदी घट गई है।
देर रात लौटीं पोलिंग पार्टियों का फूलमाला से स्वागत
विधानसभा चुनाव कराकर मिनी स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम लौटने वाली पोलिंग टीम का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह, सीइओ डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रत्येक मतदान दल का स्वागत कर आभार जताया।
इधर एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में चुनाव के लिए 388 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मतदान करा सुरक्षित लौटने वाली पोलिंग टीम का फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
स्ट्रांग रूम में ईवीएम लॉक, 3 दिसंबर को खुलेगा
विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान कराने के बाद इवीएम को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में लॉक कर दिया गया है, जिसे मतगणना तिथि 3 दिसंबर को खोला जाएगा। फिलहाल बैकुंठपुर के 8 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में लॉक है। मतदान तिथि को देर रात तक सभी मतदान दल की सकुशल वापसी हो गई।
मतदान अधिकारियों ने ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन को स्ट्रांगरूम में रखा। बैकुंठपुर विधानसभा के इवीएम-वीवीपैट मशीनों को रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक नारायण चन्द्र सरकार की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
बाहरी व अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाई गई है। आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के दिन ही यह ताला खोला जाएगा। बैकुंठपुर विधानसभा के आठ प्रत्याशियों का भाग्य लॉक है।
जिसमें कांग्रेस से अंबिका सिंहदेव, आप से डॉ. आकाश कुमार, जकांछ जे से दुर्गेश साहू, भाजपा से भईया लाल राजवाड़े, भाशचेपा से मेजर प्रसाद यादव, सपा से सोमार साय लोहार, गोंगपा से संजय सिंह कमरो, निर्दलीय बृजमोहन साहू शामिल हैं। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम सहित अन्य अधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
Published on:
18 Nov 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
