
Girl student solving question
बैकुंठपुर. Collector impress from student: स्कूल में अचानक पहुंचे कलक्टर ने बोर्ड पर गणित का सवाल लिखा, उन्होंने छात्रा से उसे हल करने कहा। कलक्टर के कहने पर छात्रा ने फटाफट सवाल हल कर दिया। इसी बीच एक छात्र ने अंग्रेजी का एक चैप्टर धड़ाधड़ पढ़ दिया। यह देख कलक्टर (Koria collector) छात्र-छात्रा से इंप्रेस हो गए और उन्होंने उनसे उनकी रूची की बातचीत की। स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला (Laboratory) में खामियां देख सहायक आयुक्त व प्राचार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने 2 दिन के भीतर विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराकर फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा।
कोरिया कलक्टर कुलदीप शर्मा बुधवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह पहुंचे। यहां सातवीं कक्षा में अचानक पहुंचकर बोर्ड पर गणित का सवाल (गुणा) लिखा। इस दौरान कक्षा में मौजूद छात्रा दिशा ने हल कर दिया। वहीं छात्र अजय ने धारा प्रवाह अंग्रेजी का एक चैप्टर पढ़ दिया।
यह देख कलकटर स्टूडेंट्स से काफी इंप्रेस हुए। कलक्टर शर्मा ने छात्रा दिशा से जब बात की तो उसने बताया कि वह डॉक्टर बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। वहीं एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण करने पर प्रायोगिक लैब में खामियां मिली।
साइंस के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी उपकरण और सुविधाएं नहीं थी। मामले में सहायक आयुक्त व प्रिंसिपल पर नाराजगी जताई। वहीं दो दिन में सुविधाएं उपलब्ध कराने सख्त निर्देश दिए।
फोटो समेत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
कलक्टर शर्मा ने कहा कि दो दिन के भीतर प्रयोगशाला में सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद तीसरे दिन फोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने विद्यालय में जरूरी अधोसंरचना और परिसर में मुख्य द्वार से विद्यालय तक पहुंच मार्ग को शीघ्र पूरा करने पीडब्ल्यूडी (PWD) को निर्देश दिए। वहीं प्रायोगिक लैब में उपस्थित 11वीं के बच्चों से बात कर लैब क्लास की जानकारी ली। उन्होंने केमिस्ट्री के कुछ सवाल भी पूछे।
प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास खडग़वां का किया निरीक्षण
कलक्टर शर्मा ने प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास (Hostel) खडग़वां का निरीक्षण किया। 50 सीटर छात्रावास में छात्राओं की आवसीय व्यवस्था, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
अधीक्षिका (Hostel Supritendent) से छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला गार्ड की ड्यूटी की जानकारी ली। छात्रावास में सुधार के लिए स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू कराने निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ कुणाल दुदावत, सहायक आयुक्त डीडी तिग्गा व अन्य मौजूद थे।
Published on:
03 Feb 2022 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
