निर्माण एजेंसी आधारशिला रखवा साढ़े तीन माह से भूली, पुल बनाने नींव तक नहीं खोदी
कोरीयाPublished: Oct 14, 2023 03:28:27 pm
Koria News: सोनहत ब्लॉक मुख्यालय से छह गांव को जोड़ने हसदेव नदी में पुल निर्माण भूमिपूजन कराने के बाद भूल गए हैं।


निर्माण एजेंसी आधारशिला रखवा साढ़े तीन माह से भूली, पुल बनाने नींव तक नहीं खोदी
बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: सोनहत ब्लॉक मुख्यालय से छह गांव को जोड़ने हसदेव नदी में पुल निर्माण भूमिपूजन कराने के बाद भूल गए हैं। करीब तीन करोड़ की लागत से पुल निर्माण की आधारशिला रखने के बाद साढ़े तीन महीने से नींव तक नहीं खोद पाए हैं।