8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cruelty with minor: टाइगर रिजर्व के 5 कर्मचारियों ने नाबालिग को रास्ते से उठाया, फिर रातभर क्रूरता की हदें की पार

Cruelty with minor: पीडि़त व उसके परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि समेत भाजपाई, नाबालिग के पिता ने चौकी में दर्ज कराई थी मामले की रिपोर्ट, लेकिन 1 महीने बाद भी नहीं की गई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Cruelty with minor: टाइगर रिजर्व के 5 कर्मचारियों ने नाबालिग को रास्ते से उठाया, फिर रातभर क्रूरता की हदें की पार

BJP's workers reached to meet with victims family

बैकुंठपुर। गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के 5 कर्मचारियों पर नाबालिग के साथ जमकर मारपीट (Cruelty with minor) करने का आरोप लगा है। पीडि़त व उसके पिता ने चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। नाबालिग को कर्मचारियों ने रास्ते से यह कहकर उठा लिया कि उसने ही जंगल में आग लगाई है। इसके बाद उसे दफ्तर में ले जाकर रातभर उसकी बेदम पिटाई की। उसे दफ्तर में जमीन पर सुलाया। मामला सामने आने पर भाजपा विधायक के प्रतिनिधि व अन्य भाजपाई पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे।

भाजपा के मुताबिक सोनहत थाना के रामगढ़ चौकी क्षेत्र में मामला (Cruelty with minor) सामने आया है, जहां एक नाबालिग (17) आदिवासी किशोर के साथ 19 मार्च को मारपीट की गई है। पीडि़त घटना तिथि को शाम के समय गांव से कुछ दूर जंगल में खेती बाड़ी का काम कर घर लौट रहा था।

तभी टेढिया बांध के रास्ते में बोलेरो गाड़ी से पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ के 5 कर्मचारी पहुंचे। फिर पीडि़त को जंगल में आग लगाया है, ऐसा कहकर गाड़ी में बैठा ऑफिस ले गए। जहां कर्मचारियों ने पीडि़त को पटककर लात, मुक्के, पैर के तलवे को डंडे से मारपीट (Cruelty with minor) की।

साथ ही रातभर ऑफिस में जमीन पर सुलाकर रखे थे। मामले में पीडि़त के पिता की ओर से रामगढ़ चौकी में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन घटना को एक महीने बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:Big incident: कॉलोनी में स्कार्पियो चलाना सीख रहे थे 2 युवक, चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौत

Cruelty with minor: पीडि़त परिवार से मिले विधायक प्रतिनिधि

विधायक प्रतिनिधि मनोज साहू सहित दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ता पीडि़त परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान घटनाक्रम (Cruelty with minor) की जानकारी ली। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नाबालिक आदिवासी युवक पर किया गया यह अत्याचार निंदनीय है। घटना से क्षेत्र के लोग नाराज है। हम सब मिलकर पीडि़त को न्याय दिलाएंगे।

ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है। क्योंकि वनांचल क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिए ग्रामीणों का आना-जाना लगातार जंगलों में रहता है। उनके घर भी जंगलों से सटे रहते हैं। विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष को जानकारी देकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने प्रयास किया जाएगा। पीडि़त किशोर ने भी विधायक प्रतिनिधि की टीम को आपबीती (Cruelty with minor) बताई है।