24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking : डिप्टी रेंजर को जंगल में हाथियों ने दौड़ाया, जान बचाने भागे लेकिन कुचलकर मार डाला

मनेंद्रगढ़ वनमंडल के शिवपुर-घुमाडांड़ में शाम को हुई घटना, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल को निकले

2 min read
Google source verification
Elephants

Elephants

बैकुंठपुर. मनेंद्रगढ़ वनमंडल के केल्हारी में पदस्थ डिप्टी रेंजर का शुक्रवार की शाम 11 हाथियों के दल से जंगल में सामना हो गया। इस दौरान एक हाथी ने उन्हें दौड़ा लिया और सूंड से पटक कर जमीन पर पटक दिया।

इसके बाद पैरों से कुलचकर मार डाला। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि दहशत के कारण विभाग के लोग भी मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं। अभी तक शव को रिकवर नहीं किया गया है।


सरगुजा संभाग में हाथियों का आतंक हैं। संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर व कोरिया जिले में इन दिनों हाथियों का उत्पात चरम पर है। हाथियों का दल आए दिन लोगों के जहां आशियाने उजाड़ रहे हैं वहीं जान भी ले रहे हैं।

इसी कड़ी में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ वनमंडल के केल्हारी डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे हाथियों के जंगल में पहुंचने की सूचना पर उन्हें देखने गए थे। इस दौरान ग्राम शिवपुर, घुमाडांड़ के पास अचानक ही उनका सामना 11 हाथियों के दल से हो गया।

वे हाथियों को देखकर जान बचाने भागे लेकिन एक हाथी उन्हें दौड़ाता रहा। इसी बीच हाथी ने उन्हें सूंड में लपेट लिया और उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हाथी ने पैरों तले कुचलकर उनकी जान ले ली। इधर वन विभाग के अन्य कर्मचारी वहां से भागने में सफल रहे। इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल के लिए निकल गए हैं।


सीसीएफ भी निकले घटनास्थल
हाथियों द्वारा डिप्टी रेंजर को कुचलकर मार दिए जाने की सूचना पर सीसीएफ केके बिसेन अंबिकापुर से शाम को घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सीसीएफ ने बताया कि अभी तक डिप्टी रेंजर के शव को बरामद नहीं किया गया है। मौके पर ही हाथियों के होने की संभावना है। गौरतलब है कि कोरिया जिले में पिछले 2 महीने से हाथियों का अलग-अलग दल उत्पात मचा रहा है।