
Murder accused arrested
बैकुंठपुर/खडग़वा. एक किसान करीब 30 साल से जमीन पर काबिज था। उसने उक्त जमीन का सौदा 2.50 लाख रुपए में तय किया था। 50 हजार रुपए एडवांस उसे दे दिए गए थे। इसी बीच 7 जुलाई को जमीन के 3 खरीदार जमीन का कब्जा लेने उसके घर पहुंचे और उसकी फावड़ा मारकर बेहरमी से हत्या कर दी।
गांव का ही एक ग्रामीण 9 जुलाई को जब मृतक के बैलों को पहुंचाने उसके घर तक गया तो भीतर उसकी लाश देख उसके होश उड़ गए। उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार दो आरोपी की तलाश कर रही है।
कोरिया जिले के खडग़वां थानांतर्गत ग्राम पंचायत छोटे साल्ही निवासी रूपनारायण की मक्का बाड़ी में 9 जुलाई को गांव के ही श्रीराम के दो बैल चरने पहुंच गए थे। इसके बाद रुपनारायण ने दोनों बैलों को उसके मालिक के घर पहुंचा दिया। उसने बैल मालिक को आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया।
जब उसने मकान के भीतर प्रवेश किया तो श्रीराम खाट पर चित पड़ा था और बगल में खून से सना फावड़ा रखा था। इसके बाद रूपनारायण ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। थाना प्रभारी शशिकांत टंडन की टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई।
इस दौरान मृतक श्रीराम व लालसाय पनिका के बीच जमीन विवाद होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल संदेही लालसाय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
इस कार्रवाई में एएसआई आरएस मरावी, बीके सिंह, शंभू पोर्ते, चंद्रप्रसाद रत्नाकर, अशोक एक्का, सुरेश तिग्गा, अर्जुन पुरस्त, शिवदयाल जगत सहित अन्य शामिल थे।
वारदात को ऐसे दिया था अंजाम
आरोपी लालदास पनिका ने पुलिस को बताया कि विवादित जमीन का पट्टा उसके नाम पर था लेकिन 20-30 साल से श्रीराम काबिज था। श्रीराम ने जमीन दलाल अमर साय पनिका निवासी मोदीपारा व दलगंजन लोहार ग्राम नरसिंहपुर से मिलीभगत कर जमीन का 2.50 लाख में सौदा तय कर 50 हजार रुपए एडवांस लिया था।
जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए आरोपी लालदास पनिका, अमर दास पनिका, दलगंजन लोहार 7 जुलाई को ग्राम बड़े कलुआ से मोटरसाइकिल में सवार होकर ग्राम छोटे साल्ही खैरवारीपारा पहुंचे। इस दौरान तीनों ने श्रीराम की डण्डा व फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी।
Published on:
11 Jul 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
