19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फॉरेस्ट विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Koria news: मनेंद्रगढ़ पुलिस ने फॉरेस्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Fraud of lakhs in the name of getting job in forest department, police arrested the accused

file photo

Cg crime news: बैकुंठपुर। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने फॉरेस्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसडीओ राकेश कुर्रे ने बताया कि प्रार्थी राम कुमार श्रीवास ने 27 मई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि आरोपी प्रवीण प्रधान व राम निवास सेन ने ठगी की है।

आरोपी प्रवीण अपने को फॉरेस्ट विभाग के मंत्रालय में पहुंच पहचान होना बताया था। जिससे उसकी बातों में आकर फॉरेस्ट विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद (thagi news) पर नौकरी लगवाने कुल 235000 रुपए लिया है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में एएसपी ने टीम तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: सांपों को बचाने के चक्कर में 29 बार मौत के मुंह से लौटा 'स्नेकमैन', फिर भी नहीं छोड़ा अपना जूनून, किया 6 हज़ार सांपों...

आरोपी का कहना

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने मनेन्द्रगढ़ के माधव प्रसाद, संतोष सोनकर, दीपक नेताम, योगेश कुमार व गौरेला, पेण्ड्रा सहित अन्य जिलों में घ्लगभग 20 लाख की ठगी की है। मनेन्द्रगढ़ में जितने लोगों से पैसे लिया था। उसमें 165000 रुपए राम निवास सेन (cg crime news) को कमिशन के तौर पर दिया गया है। क्योंकि इसी के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ में लोगों से मुलाकात हुई थी। मामले में दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी समेत अन्य लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े: पति शराब पीकर करता था मारपीट, तंग आकर पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर कर दी हत्या

ये हैं आरोपी

1. प्रवीण प्रधान पिता वृन्दावन प्रधान(39) निवासी ग्राम डोंगरीपाली थाना बसना जिला महासमुन्द।

2. राम निवास सेन पिता इन्द्र भान सेन(55) निवासी झगराखांड जिला एमसीबी।

यह भी पढ़े: हो जाइए सावधान... अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करते ही हो गए दो खाते खाली


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग