
Gaurghat waterfall
बैकुंठपुर। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने 15 जनवरी को गौरघाट जलप्रपात (Gaurghat waterfall) आया युवक रील्स बनाने के दौरान में गहरे पानी में डूब गया था। युवक को डूबे 50 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है। लेकिन उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। अंबिकापुर एसडीआरएफ व कोरिया जिले के गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी है, लेकिन तीसरे दिन भी युवक का पता नहीं चल सका है।
15 जनवरी को एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक के ग्राम पंचायत दूबछोला से आधा दर्जन से अधिक युवक पिकनिक मनाने गौरघाट आए थे। उसी दौरान शाम को रील (Gaurghat waterfall) बनाते समय युवक राहुल सिंह (25) गहरे पानी में डूब गया। मामले में शाम को स्थानीय थाने को सूचना दी गई थी।
मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण निरीक्षण कर लौटी थी। तीसरे दिन एसडीआरएफ अंबिकापुर और कोरिया इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस की टीम (Gaurghat waterfall) ने शुक्रवार को सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन जलप्रपात में डूबे युवक का कहीं पता नहीं पाया।
संयुक्त टीम ने अंधेरा होने के कारण तीसरे दिन के सर्च ऑपरेशन को रोक दिया है। अब शनिवार की सुबह से युवक को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। युवक को डूबे ४8 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं।
नगर सेना के जिला सेनानी संजय गुप्ता ने बताया कि तीसरे दिन (Gaurghat waterfall) अंबिकापुर एसडीआरएफ और कोरिया डीडीआरएफ की संयुक्त शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है। संयुक्त सर्च ऑपरेशन में १8 सदस्य हैं, जो अगले दिन १8 जनवरी को दोबारा जलप्रपात में युवक की खोजबीन करेंगे।
Published on:
17 Jan 2025 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
