
Seized car
बैकुंठपुर. ओडिशा से लक्जरी कार में गांजा (Hemp smuggling) भरकर मध्यप्रदेश में खपाने जा रहे 2 तस्करों को छत्तीसगढ़ की केल्हारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। कार की डिक्की में 5 लाख 60 हजार रुपए का गांजा भरा था। गांजे के एक-एक किलो के 56 पैकेट बनाए गए थे, जिसे पुलिस ने कार समेत जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एमसीबी जिले के केल्हारी पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम माछीडांड़ निवासी संदीप शर्मा अपने साथी राजू कोरी निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना मध्यप्रदेश के साथ एक सफेद रंग की कार से मादक पदाथ गांजा (Hemp smuggling) लेकर आ रहा है।
कार क्रमांक एमपी 04 सीएल 1030 की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा (Hemp smuggling) रखकर बिक्री करने की तैयारी है, जो कठौतिया से केल्हारी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव ने टीम गठित कर रवाना किया। एएसआई कवल साय के नेतृत्व में माछीडांड़ पुल के पास मेन रोड पर घेराबंदी की गई।
इसी बीच कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार पहुंची, जिसमें दो युवक बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी पिता नत्थूराम कोरी (42) निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ़ धरमपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश और संदीप शर्मा पिता रमेश प्रसाद शर्मा (25) माछीडांड़ केल्हारी एमसीबी बताया गया। फिर मौके पर कार की तलाशी ली गई।
पुलिस को कार की डिक्की के अंदर से 3 पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा (Hemp smuggling) बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट एक-एक किलो का था। कार में कुल 56 पैकेट मिला, जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपए है। वहीं कार की कीमत 7 लाख सहित कुल 12 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी राजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी मादक पदार्थ गांजा को सुंदरगढ ओडिशा से अजयगढ़ जिला पन्ना मध्यप्रदेश में बिक्री (Hemp smuggling) करने ले जा रहा था।
मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, ललित यादव, सुरेश तिग्गा, रमेश मिश्रा, संतोष ओरकेरा व मुरारी सिंह शामिल थे।
Published on:
11 Dec 2024 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
