
Ayushman Card: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने में कोरिया ने शीर्ष पायदान पर जगह बनाई है। जानकारी के अनुसार गरीब व जरूरतमंदों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिल रही है।
कोरिया जिला आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी की मॉनिटरिंग में 94.6 फीसदी आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि 106.3 फीसदी परिवार योजना से कवर हो चुके हैं। जिले में 2.76 लाख राशन कार्डधारी परिवार में 2.61 लाख सदस्यों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है।
इसके अलावा जिले के 45 ग्राम पंचायत के 134 गांवों में 95 फीसदी से अधिक कवरेज किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अगुवाई में सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं विकसित हो रही है। वहीं भईया लाल राजवाड़े, रेणुका सिंह के प्रयासों से जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की पदस्थापना होने से सुविधाएं मिलने लगी है।
कलेक्टर की अगुवाई में मिशन मोड पर स्मार्टकार्ड बनाने अभियान चलाकर गांव-गांव में शिविर लगाए गए थे। कलेक्टर त्रिपाठी ने उपलब्धि पर कहा कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि हजारों गरीब परिवारों की चिकित्सा सुरक्षा का प्रमाण है। वहीं आरोग्य मिशन के तहत निकुष्ट उन्मूलन अभियान भी चल रहा है। जिसमें 6500 से अधिक महिलाओं से संबंधित बीमारियों की जांच, उपचार भी किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जागरुकता अभियान के अलावा शिविर और स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष काउंटर स्थापित करने से योजना का लाभ लोगों तक पहुंच पाया। गौरतलब है कि बीपीएल परिवारों को 5 लाख और एपीएल परिवारों को 50 हजार तक का मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिल रही है। स्मार्टकार्ड से 1300 से अधिक बीमारियों का कैशलेस उपचार सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है।
Published on:
07 Mar 2025 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
