9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लॉकअप से टॉयलेट के बहाने भाग गया था नशे का सौदागर, 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 9 के बदले प्रभार

कोरिया जिले के अन्य 9 थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों के बदले प्रभार, लॉकअप से आरोपी के भागने पर बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी पर की गई कार्रवाई

2 min read
Google source verification

image

Ram Prawesh Vishwakarma

Aug 09, 2017

बैकुंठपुर. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों का फेरबदल करते हुए सिटी कोतवाली बैकुंठपुर के प्रभारी को हटा दिया है। प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कोतवाली व अन्य 9 थाना व चौकी प्रभारियों का प्रभार में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली के लॉकअप से 2 दिन पूर्व नशे का सौदाकर शौचालय जाने के बहाने भाग निकला था। इस दौरान एसपी ने 2 आरक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया था। थाना प्रभारी पर आरोपी के भागने के मामले में कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।

कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सिटी कोतवाली बैंकुठपुर प्रभारी आरपी साहू को हटा दिया है। इसके अलावा पुलिसिंग कसावट लाने के लिए 9 अन्य थाना, चौकी व पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किया है। गौरतलब है कि कोतवाली के लॉकअप से अवैध नशीले पदार्थ के आरोपी के फरार होने के मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की बात कही जा है।

मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी का प्रभार छीन लिया गया है और केल्हारी थाना के निरीक्षक रविंद्र अनंत को सिटी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले रामपुर कॉलोनी बैकुंठपुर निवासी आरोपी मनोज सोनकर पिता मुरारी सोनकर (32) को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली के लॉकअप में रखा गया था।

इस दौरान आरोपी रविवार सुबह 4.30 बजे शौच करने के बहाने ड्यूटी में तैनात जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था। मामले में लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षकों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं टीम गठित कर दिनभर तलाश के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

यहां के बदले गए प्रभारी
रविंद्र अनंत केल्हारी कोतवाली बैकुंठपुर
विनीत दुबे पटना चिरिमिरी थाना
डीआर टंडन झगराखाड़ पोंड़ी थाना
राकेश यादव खडग़वां झगराखांड़ थाना
आनंद सोनी पोंड़ी पटना थाना
सुनील सिंह चिरिमिरी खडग़वां थाना
प्रताप सिंह ठाकुर कोरिया खोंगापानी चौकी
देवेंद्र देवांगन खोंगापानी केल्हारी थाना
अमर जायसवाल चिरिमिरी कोरिया चौकी

ये भी पढ़ें

image