
CM in inaugration of MCB district
मनेंद्रगढ़. MCB become new district: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के32 वें जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का शुभारंभ किया। जिले का मुख्यालय मनेंद्रगढ़ होगा जबकि चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल बनाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर सीएम ने नवीन जिले में 200 करोड़ 73 लाख 23 हजार के 15 कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया गया। नए जिले का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम का रोड-शो के दौरान चांदी का मुकुट और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं नए जिले के पहले कलक्टर के रूप में ओएसडी प्रशासन पीएस धु्रव तथा एसपी के रूप में ओएसडी पुलिस टीआर कोशिमा को पदभार ग्रहण कराया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इमलीगोलाई हैलीपैड पर उतरे और ग्राम चैनपुर में नवीन कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान ओएसडी प्रशासन पीएस धु्रव को कलक्टर और ओएसडी पुलिस टीआर कोशिमा को एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कराया गया।
सीएम बघेल डायस में सवार होकर चैनपुर से निकले और शहर भ्रमण कर बालक हायर सेकण्डरी स्कूल प्रांगण पहुंचे। इस दौरान रास्तेभर जगह-जगह, हर गली-मोहल्ले में फूलों की वर्षा कर सीएम का भव्य स्वागत हुआ। साथ ही चांदी का मुकुट और तलवार भेंटकर आभार जताया गया।
स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्य अतिथि सीएम बघेल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने को लेकर पिछले 40 वर्षों से मांग होती रही। भरतपुर सोनहत और मनेंद्रगढ़ विधायक की मांग व सहयोग के बाद नवीन जिला एमसीबी बनाया गया है।
वहीं विधायक डॉ विनय जायसवाल की मांग पर चिरमिरी में 100 बिस्तरीय सीएचसी को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की गई है। कार्यक्रम को विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, गृह एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना महंत, सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, विधायक डॉ जायसवाल ने अपनी-अपनी बात रखी।
सिद्धबाबा भोलेनाथ का मंदिर प्रदेश के पर्यटन नक्शे में दर्ज होगा
सीएम बघेल ने कहा कि विधायक सहित आम जनता की मांग पर प्रसिद्ध सिद्धबाबा पहाड़ी स्थित भोलेनाथ मंदिर को प्रदेश के पर्यटन नक्शे में दर्ज करने बात कही। साथ ही मनेंद्रगढ़, चिरमिरी व भरतपुर के विकास के लिए ३-३ करोड़ देने की घोषणा की। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के 431 हितग्राहियों को 5.53 करोड़ की सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर,
इतने कार्यों का हुआ भूमिपूजन
- ग्राम घुटरा समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 29 सम्मिलित ग्राम तथा वर्ष 2023 के प्रस्तावित 4517 घरेलू नल कनेक्शन करने 4184.46 लाख।
-खरलाधार समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 30 सम्मिलित ग्राम तथा वर्ष 2023 के प्रस्तावित 4042 घरेलू नल कनेक्शन करने 3402.06 लाख।
- लाई समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 20 सम्मिलित ग्राम तथा वर्ष 2023 के प्रस्तावित 4288 घरेलू नल कनेक्शन करने 3795.07 लाख।
-चैनपुर समूह जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 25 सम्मिलित ग्राम तथा वर्ष 2023 के प्रस्तावित 6271 घरेलू नल कनेक्शन करने 5221.81 लाख।
-चनवारीडांड एकल ग्राम जलप्रदाय योजना 216.76 लाख, पूंजी से छिरहाटोला मार्ग पुल-पुलिया सहित निर्माण 2 किलोमीटर के लिए 599.91 लाख।
- नवीन विद्युत उपकेन्द्र माड़ीसरई निर्माण कराने के लिए 438.95 लाख का भूमिपूजन हुआ।
- मनेन्द्रगढ़ में 4 किलोमीटर मुख्य सडक़ कमलडांड होकर चौघड़ा मार्ग निर्माण कराने 559.92 लाख।
- नवीन विद्युत उपकेन्द्र छोटेकलुवा निर्माण कराने 285.72 लाख का भूमिपूजन हुआ।
इतने कार्यों का हुआ लोकापर्ण
-ग्राम पंचायत खाड़ाखोह के सिंघोर व्यपवर्तन योजना के शेष कार्य निर्माण कराने 492.84 लाख।
- ग्राम पंचायत खेतौली शैलापटपर व्यपवर्तन योजना के शेष कार्य निर्माण कराने 324.60 लाख।
- ग्राम पंचायत तरतोरा जलाशय योजना के बांध एवं नहर जीर्णोद्धार कराने 132.55 लाख।
-ग्राम पंचायत बरौता जलाशय योजना के बांध एवं नहर जीर्णोद्धार कराने 119.33 लाख।
- मनेन्द्रगढ़ उप जेल में 3 नग बंदी बैरक एवं बंदी शौचालय निर्माण कराने 179.25 लाख।
- नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में एनएच 43 मेन रोड में सिंह पेट्रोल पंप से चंदन होटल तक स्ट्रीट लाइट 120 लाख।
Published on:
09 Sept 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
