2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चार्ज में लगा हो तो बच्चों को न रहने दे वहां, हो सकता है ये हादसा

कोरिया जिले के सोनहत स्थित ग्राम खुटरापारा में हुआ हादसा, घायल बालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 min read
Google source verification
Injured child

Injured child

सोनहत. यदि मोबाइल चार्ज पर लगा हो और बच्चे उसके आस-पास हों तो उन्हें तत्काल वहां से हटा लें, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता है। ऐसे ही एक मामले में कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम खुटरापारा में मोबाइल चार्ज करते समय अचानक बैटरी ब्लास्ट हो गया।

हादसे में मोबाइल के पास बैठने वाले दो बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बालक को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है।


कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम खुटरापारा में सोमवार की शाम करीब 5-6 बजे के बीच रवि सोनपाकर पिता राजू सोनपाकर (13) व उसका दोस्त रविंद्र (8) घर में खेल रहे थे। इस दौरान उनके घर में मोबाइल चार्ज पर लगाया गया था। बच्चों को क्या पता था कि कोई हादसा हो जाएगा। इसी बीच अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल का बैटरी फट गया।

हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बालक के पेट में गंभीर चोट लगी है। वह लहूलुहान हो गया। आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पेट से खून बहता देख उन्होंने बच्चे के शरीर में कपड़ा लपेटा और तत्काल सोनहत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुंचे।

यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बैकुंठपुर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर बैकुंठपुर पहुंचे। यहां घायल बालक का इलाज जारी है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इधर परिजन मोबाइल फटने को लेकर किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

बच्चों को न रहने दे आस-पास
यदि मोबाइल चार्ज पर लगा हो तो छोटे बच्चों को आस-पास न रहने दे। कभी-कभार मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाने से वह ब्लास्ट हो जाता है। ऐसे में गंभीर रूप से घायल होने की संभावना बनी रहती है।