27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal Election Results 2021: बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में कांग्रेस की जीत, भाजपा प्रत्याशी टॉस से बने पार्षद, ये हैं विजयी प्रत्याशी

Municipal Election Results 2021: नगरीय निकाय चुनाव में सुबह 9 बजे से शुरु हुई वोटों की गिनती (Votes counting) के बाद पिक्चर होने लगा क्लियर, कोरिया जिले (Koria district) के बैकुंठपुर नगरपालिका (Baikunthpur Nagarpalika) के 20 वार्ड व शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidates) को मिली बहुमत

2 min read
Google source verification
Votes counting

BJP-Congress workers during votes counting

बैकुंठपुर. Municipal Election Results 2021: नगरीय निकाय चुनाव 2021 का रिजल्ट सामने आ गया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगरपालिका के 20 वार्डों में कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के खाते में 7 वार्ड व निर्दलीयों के खाते मं 2 वार्ड गए हैं। इसी प्रकार शिवपुर-चरचा नगर पंचायत के 15 वार्डों में 8 कांग्रेस, 5 भाजपा व 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों नगरीय निकायों (Urban body) में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत पाई है। बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिले। मुकाबला टाई होने पर टॉस से जीत-हार का फैसला किया गया। इसमें भाजपा प्रत्याशी अनिल खटिक ने जीत दर्ज की। नगरीय निकायों में जीत मिलते ही कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों की धुन व आतिशबाजी कर उन्होंने खुशी का इजहार किया। कांग्रेस में जीत का जश्न जारी है।


बैकुंठपुर नगरपालिका में ये है जीते प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक 1 भाजपा के भानुपाल को मिली जीत
वार्ड क्रमांक 2 कांग्रेस के सुनील गुप्ता जीते
वार्ड क्रमांक 3 कांग्रेस के मनीष कुमार सिंह जीते
वार्ड क्रमांक 4 भाजपा के अनिल खटिक टॉस से जीते
वार्ड क्रमांक 5 कांग्रेस से धीरज शिवहरे जीते


वार्ड क्रमांक 6 कांग्रेस के आशीष यादव जीते
वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय अभिनेन्द्र सिंह चंदेल जीत
वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस के बॉबी सिंह की जीत
वार्ड क्रमांक 9 बीजेपी की ममता गोयन जीतीं
वार्ड क्रमांक 10 कांग्रेस के अमदुल्ला फिरोज की जीत


वार्ड क्रमांक 11 कांग्रेस की मसरत जहां की जीत
वार्ड क्रमांक 12 भाजपा की नविता शिवहरे की जीत
वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेस के अंकित गुप्ता की जीत
वार्ड क्रमांक 14 कांग्रेस की साधना जायसवाल जीतीं
वार्ड क्रमांक 15 भाजपा के अवधेश नारायण जीते

यह भी पढ़ें: Municipal Election Results: नगर में भाजपा या कांग्रेस की बनेगी सरकार, चंद घंटे में चल जाएगा पता, 9 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती


वार्ड क्रमांक 16 कांग्रेस की अनपुर्णा सिंह जीतीं
वार्ड क्रमांक 17 भाजपा की साधना गुप्ता जीतीं
वार्ड क्रमांक 18 कांग्रेस की ललिता सिंह जीतीं
वार्ड क्रमांक 19 भाजपा की रीमा जायसवाल जीतीं
वार्ड क्रमांक 20 निर्दलीय से संजय जायसवाल की जीत

IMAGE CREDIT: Congress won Urban body election 2021

-शिवपुर-चरचा में इन प्रत्याशियों को मिली जीत
वार्ड क्रमांक 1 बीजेपी के धर्मपाल की जीत
वार्ड क्रमांक 2 कांग्रेस के प्रदीप राजवाड़े की जीत
वार्ड क्रमांक 3 कांग्रेस की लालमुनि यादव जीतीं
वार्ड क्रमांक 4 कांग्रेस की संतोषी एक्का जीतीं
वार्ड क्रमांक 5 निर्दलीय से रामकली पाल जीतीं


वार्ड क्रमांक 6 कांग्रेस से पूनम शर्मा की जीत
वार्ड क्रमांक 7 भाजपा के अरुण कुमार जायसवाल की जीत
वार्ड क्रमांक 8 भाजपा के संजय कुमार जीते
वार्ड क्रमांक 9 कांग्रेस की सुनीता कर्मकार जीतीं
वार्ड क्रमांक 10 कांग्रेस के लाल मोहम्मद जीते


वार्ड क्रमांक 11 कांग्रेस की रेशमा परवीन जीतीं
वार्ड क्रमांक 12 भाजपा के कुंडल साय जीते
वार्ड क्रमांक 13 भाजपा के राजेश सिंह जीते
वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय कुमुद मिश्रा जीतीं
वार्ड क्रमांक 15 कांग्रेस से प्रदीप तिवारी जीते