7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, गमछे से बंधा था हाथ-पैर व चेहरा, शरीर में बंधा था पत्थर

Murder: पुलिस ने महिला का शव निकलवाकर पीएम के लिए भेजा, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
murder

Demo pic

बैकुंठपुर. Murder: एमसीबी जिले के खडग़वां थाना अंतर्गत ग्राम धनपुर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसकी लाश किसी ने तालाब में फेंक दी थी। महिला का शव 12 मार्च को तालाब में मिला। उसके हाथ-पैर व चेहरे को गमछे से बांधा गया था तथा शरीर पर पत्थर बंधा था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


खडग़वां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनपुर निवासी लालसाय ने 12 मार्च को पुलिस को तालाब में बुजुर्ग महिला की शव मिलने की सूचना थाने में दी थी। बताया गया कि गांव की ही 70 वर्षीय महिला सुमरिया पति स्व. बनई डंडा लेकर चलती थी। वह 8 मार्च की शाम से घर से गायब थी।

गौरतलब है कि गांव के तालाब तक जाने के लिए उबड़-खाबड़ रास्ता है। 12 मार्च क्ी सुबह उसका शव उक्त तालाब के पानी में मिला। महिला का जब शव बाहर निकाला गया तो उसके हाथ-पैर, सिर, गला व चेहरे में गमछा बंधा हुआ था।

वहीं एक अन्य गमछे में पत्थर शरीर से बंधा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर तालाब में शव को फंेका है।

यह भी पढ़ें: थाने से लौटे निगरानीशुदा बदमाश ने लगाई फांसी, परिजन बोले- फिंगर प्रिंट लेकर पुलिस ने मांगे रुपए, जिलाबदर की दी धमकी


पुलिस ने दर्ज किया अपराध
पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना 8 मार्च शाम 5 बजे से 9 मार्च सुबह 6 बजे के बीच की है।