
Newly marriade couple and brother-sister death
मनेंद्रगढ़. नवविवाहित जोड़ा (Newly marriage) सोमवार की दोपहर पिकनिक स्पॉट पर घूमने गया था। साथ में पत्नी के भाई-भाभी भी थे। सभी नदी में उतरकर हाथ-पैर धो रहे थे, इसी दौरान अचानक नदी में ज्यादा पानी आ जाने से चारों की डूबकर मौत (4 drowned in river) हो गई। यह खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वहां कोहराम मच गया।
देर शाम पुलिस की टीम ने रेस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। घटना से मनेंद्रगढ़ में मातम पसर गया है।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के हजारी चौक निवासी नियाज खान पिता नसीम 26 वर्ष की शादी 7 माह पहले उत्तर प्रदेश के शाहगंज निवासी सना से हुई थी। रविवार को पत्नी को छोडऩे उसके भाई ताहिर व भाभी शायना (4 drowned in river) साथ में मनेंद्रगढ़ आए थे। सोमवार को नियाज, उसकी पत्नी व पत्नी के भाई-भाभी रिश्तेदारों के घर घूमने केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पंचायत बड़काबहरा गए थे।
यहां से चारों गांव से लगे गुडरू नदी की ओर घूमने (पिकनिक) गए थे। दोपहर में चारों नदी में उतरकर हाथ-पैर धो रहे थे। इसी दौरान अचानक नदी में तेज बहाव के साथ बारिश का पानी आ गया और चारों की डूबकर मौत (4 drowned in river) हो गई। शाम करीब 4 बजे घटना का पता रिश्तेदारों को चला।
डूबने की खबर मिलते ही रिश्तेदार वहां पहुंच गए। उन्होंने केल्हारी पुलिस व मनेंद्रगढ़ में उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों (4 drowned in river) को निकालने में जुट गई। मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
देर शाम निकाले गए चारों के शव
रेस्क्यू टीम को चारों के शवों को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम करीब 6 बजे तक दो शवों को निकाल लिया गया था, वहीं बाकी के बचे दो शव (4 drowned in river) अंधेरे के बीच निकाला गया। जैसे ही शव बाहर निकले परिजनों में मातम पसर गया। घटना से मनेंद्रगढ़ के लोग भी सकते में हैं। मृतक नियाज के पिता नसीम की मनेंद्रगढ़ में फल की दुकान है।
Published on:
22 Jul 2019 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
