11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जंगल में बीच सडक़ पर पलटी थी लग्जरी कार, 2 घायल निकले बाहर, पुलिस ने भीतर झांककर देखा तो फटी रह गईं आंखें

Shocking: पुलिस ने कार हादसे में घायल एक व्यक्ति व नाबालिग को अस्पताल (Hospital) में कराया भर्ती, कार व उसमें पड़ा सामान जब्त कर पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ की कार्रवाई (Action against car owner), एमपी-सीजी बॉर्डर (MP-CG border) को अलसुबह पार कर पहुंची थी कार

2 min read
Google source verification
Shocking

Car accident in forest

बैकुंठपुर. Shocking: इन दिनों मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की भारी मात्रा में तस्करी हो रही है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पहरा होने के बाद भी तस्कर वहां से निकल पाने में कामयाब हो जाते हैं। इसी बीच कोरिया जिले की चरचा पुलिस ने लग्जरी कार समेत एक तस्कर (Liquor smuggler) व नाबालिग को 35 पेटी शराब के साथ धरदबोचा है। दरअसल अवैध शराब से भरी कार जंगल में बीच सडक़ पर पलट गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार का मालिक व उसमें सवार नाबालिग घायल पड़े थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने जब कार के भीतर झांककर देखा तो वह हैरान (Police shocked) रह गई। कार में 35 पेटी शराब भरी थी। इनमें से 10 पेटी शराब की बोतलें फूट चुकी थीं। पुलिस ने कार के अलावा 1.31 लाख रुपए की शराब जब्त कर कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।


शराब तस्कर बुधवार की अलसुबह मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ बॉर्डर को पार कर नागपुर हाइवे पुलिस चौकी सहित झगराखांड़ व मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र से सुरक्षित निकल गया। इसी बीच चरचा पुलिस को शराब तस्करी के संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम नगर जमदुआरी जंगल में जाने निकली।

इसी बीच मनेंद्रगढ़ की ओर से शराब लोड कर तेज रफ्तार से आ रही लक्जरी कार बीच सडक़ पर अचानक पलट गई। थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि नगर जंगल में शराब लोड गाड़ी पलटी थी,

इसमें 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लोड थी। पलटने के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त और कई पेटी शराब की बोतलें टूट गई हैं। हमने करीब 25 पेटी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: सिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा


शराब समेत कार जब्त, घायल तस्कर अस्पताल में भर्ती
वहीं क्षतिग्रस्त गाड़ी (Accidental car) को जब्त कर थाने में रखी गई है। दुर्घटना में घायल मालिक-चालक सरदार गगन सिंह व उसका नाबालिग साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।