VIDEO: कोरिया जिले के सोनहत बस स्टैड में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम के आड़ में रात भर महिला डांसरों द्वारा हिंदी छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी गानों पर पैसे उड़ाए गए। हैरत की बात तो यह हैं कि यह सब सोनहत पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था, पुलिस ताली बजा कर आनन्द ले रही थी। छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों में हो रहे हैं मैनपाट के नर्मदापुर में भी यही हुआ और अब कोरिया से तस्वीर आपके सामने हैं।
यह भी पढ़ें: Navratri Garba 2024: गरबा में फिल्मी गाने बैन, नहीं चलेगी अश्लीलता, हाईकोर्ट ने जारी की गाइडलाइन, देखें..