18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri Garba 2024: गरबा में फिल्मी गाने बैन, नहीं चलेगी अश्लीलता, हाईकोर्ट ने जारी की गाइडलाइन, देखें..

Navratri Garba 2024: नवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित होने वाले रास गरबा, जागराता और डांडिया के होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर हाईकोट, शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Navratri Garba 2024

Navratri Garba 2024: एसपी दफ्तर में नवरात्रि को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें जिले के सभी दुर्गा पंडाल अध्यक्षों और गरबा-डांडिया समितियों को बुलाया गया। इस दौरान आपसी सौहार्र्द, कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई।

Navratri Garba 2024: दुर्गोत्सव को लेकर आवश्यक निर्देश

एएसपी (सिटी, ट्रैफिक) ने इस दौरान समितियों के लिए दुर्गोत्सव को लेकर आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा, त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें सभी को सहयोग करना होगा। आयोजन समितियों से कहा गया कि धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार के अभद्र, फुहड़ फिल्मी गानों व नृत्य का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।

सिस्टम जब्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी

हाईकोर्ट, शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा तेज आवाज में गाने न चलाएं, वरना साउंड सिस्टम जब्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: DJ Ban In CG: गरबा उत्सव में डीजे बजेगा या नहीं? सरकार ने जारी किया ये नया आदेश, मची खलबली

पुलिस ने स्पष्ट किया कि रास गरबा, डांडिया के दौरान न तो अश्लील गाने बजाए जाएंगे, न ही अश्लील नृत्य किए जाएंगे। पंडालों से लेकर रास गरबा, डांडिया के आयोजनों तक सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

Navratri Garba 2024: हाईकोर्ट, शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन

  1. अनुशासन

आयोजकों से अपील की गई कि धार्मिक आयोजनों में कोई भी फूहड़ या अभद्र सामग्री का प्रदर्शन न किया जाए।

  1. सुरक्षा

दुर्गा पंडालों के आसपास और गरबा-डांडिया जैसे कार्यक्रमों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

  1. ट्रैफिक

किसी भी स्थिति में सड़क के ऊपर या सड़क से सटाकर पंडालों नहीं लगाना है, ताकि यातायात में बाधा न आए।

  1. बिजली

पंडाल लगाने से पहले बिजली कनेक्शनों की जांच करवाना अनिवार्य होगा, ताकि कोई दुखद दुर्घटना न हो।

  1. वॉलिंटियर्स

भीड़ पियंत्रझा व भक्तों की सुविधा के लिए समितियों को पर्याप्त सुरक्षा गार्ड, वालिंटियर्स की व्यवस्था करनी होगी।

  1. आगजनी

आगजनी जैसी घटना से बचाव के लिए अग्निशामक यंत्र और पानी के टैंकर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

  1. गाना-बजाना

हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग तय मानकों के अनुरूप करना होगा।

  1. रात्रि सुरक्षा

आयोजन समिति के सदस्यों को रात में पंडाल में उपस्थित रहना होगा, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की सके।

  1. विसर्जन

मूर्ति का विसर्जन करने से तीन दिन पहले समिति वालों को संबंधित थाना-चौकी को सूचना देनी होगी।

  1. निगरानी

गरबा-डांडिया के दौरान फूहड़ता भरे गाने या नृत्य का आयोजन नहीं होगा। महिला सुरक्षा का ध्यान रखें।