23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो महीने से वेतन नहीं मिला तो नाराज शिक्षक ने इस्तीफा लिखकर व्हाट्सएप ग्रुप में किया पोस्ट, खुद को कमरे में किया बंद

Chhattisgarh teacher resign letter: स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में इस्तीफा पत्र देखकर अन्य शिक्षक उसके घर पहुंचे तो भीतर से बंद था दरवाजा, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोडक़र निकाला बाहर

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh teacher

Teacher resignation letter and police reached on the spot

चिरमिरी पोड़ी. Chhattisgarh teacher: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के एक सहायक शिक्षक को 2 महीने से वेतन नहीं मिला तो उसने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में अपना इस्तीफा लिखकर खुद को कमरे में कैद कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोडक़र बाहर निकाला गया। नाश्ता कराने के बाद उसे छोडऩे अन्य शिक्षक उसके किराए के मकान में पहुंचे। इस बीच मौका पाकर शिक्षक वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना अन्य शिक्षकों ने फिर से पुलिस को दी है।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चित्ताझोर पोड़ी में कार्यरत सहायक शिक्षक (लैब) कोमेन्द्र कुमार साहू ने बुधवार को स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में सुबह 11 बजे इस्तीफा लिखकर पोस्ट कर दिया। फिर खुद को अपने किराए के मकान में बंद कर लिया। सहायक शिक्षक 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर बहुत परेशान है।

व्हाट्सएप गु्रप में पोस्ट देखकर स्कूल के अन्य स्टाफ शिक्षक के घर पहुंचे। लगभग एक घंटा तक दरवाजा खटखटाया गया, कितु दरवाजा नहीं खोला। मामले की जानकारी मिलते ही पोड़ी थाना प्रभारी सुनील सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से शिक्षक के घर का दरवाजा तोडक़र बाहर निकाला गया।

फिर शिक्षक को स्कूल कार्यालय ले गए। यहां उसे नाश्ता कराया गया। उसके बाद सहायक शिक्षक ने घर जाने की बात कही तो अन्य शिक्षक उसके घर लेकर पहुंचे। यहां मौका पाकर शिक्षक अपने घर से फरार हो गया। सहायक शिक्षक के फरार हो जाने की सूचना अन्य शिक्षकों ने पोड़ी थाना में दी है।

यह भी पढ़ें: बलात्कार के बाद 2 युवकों ने की थी महिला की हत्या, बोली थी- जबरदस्ती करोगे तो सबको बता दूंगी


डीडीओ कोड के कारण 25 कर्मचारियों को नहीं मिला है वेतन
हमारा पुराना डीडीओ कोड जिला कोरिया का था। जिला विभाजन के बाद मई से उसको निष्क्रिय कर दिया। नया डीडीओ कोड एमसीबी जिला कोषालय में बना। लेकिन अब तक हमारे यहां के 25 कर्मचारियों का वेतन 2 माह से नहीं मिला है। इस विषय में अधिकारियों को लिखित रूप में जानकारी दी गई है।
राजकुमार राजवाड़े, प्राचार्य शा उमावि चित्ताझोर पोड़ी