31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदला चोरी का ट्रेंड: पुलिस की आंखों में धूल झोंकने कर रहे लग्जरी गाडिय़ों का इस्तेमाल, पढ़ें ये 2 खबर…

Theft trend changed: लग्जरी कार (Luxury car) में मिला मात्र 2500 का कबाड़ तो वैन में मिले चोरी के 5 बकरे, पुलिस ने लग्जरी कार को रास्ते में रुकवाया तो फरार हो गए 2 आरोपी जबकि एक आया पकड़ में, वहीं वैन में बकरे चोरी कर भाग रहे 2 लोगों को गांव के लोगों ने पकड़ा

2 min read
Google source verification
Theft trend changed

Thieves arrested

बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़. Theft trend changed: इन दिनों चोरी का ट्रेंड बदल गया है। पुलिस की आंखों में धुल झोंकी जा सके, इसके लिए चोर अब लग्जरी गाडिय़ों (Luxury vehicles) में आकर छोटी-मोटी चोरियां कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में लग्जरी कार आई-10 से कबाड़ चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बरामद कार की कीमत 2 लाख जबकि 10 किलो कबाड़ की कीमत मात्र ढाई हजार रुपए हैं। वहीं दूसरे मामले में मारुति वैन लेकर 2 आरोपियों ने 5 बकरों की चोरी की। भागने के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। इन दोनों को भी पुलिस (Police) ने जेल भेजा है।


कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आई-10 कार में कुछ आरोपी अवैध कबाड़ लोडकर पोड़ी से मध्यप्रदेश बेचने ले जा रहे हैं। मामले में पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर सफेद रंग कार को रोकी।

कार रुकते ही 2 आरोपी फरार हो गए और एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना शैलेन्द्र कुमार पाल पिता शंकरलाल पाल (34) निवासी चित्ताझोर पोड़ी थाना पोड़ी कोरिया बताया। कार की तलाशी लेने पर बोरों में भरा लगभग 110 किलो ग्राम कबाड़ बरामद हुआ।

कबाड़ के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कबाड़ व वाहन को जब्त किया गया है। मामले में धारा 41(14)/ 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वहीं फरार आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर गिरफ्तारी करने टीम जुटी है।


कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी, इस्ताक खान जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, सोनल पाण्डेय, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, राजेश कुमार, विनित सोनी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: 2 छात्राओं को गलत तरीके से टच करता था प्राचार्य, थाने के सामने महिलाओं ने स्कूल संचालक को चप्पलों से पीटा


मारुती वैन से बकरों की चोरी
सोनहत ब्लॉक के ग्राम बेलिया में बकरी चोरी की वारदात से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण शंभू ने पुलिस को बताया कि उसने 30-35 बकरी पाल रखी है। शुक्रवार की रात करीब 1 बजे गांव के बृज कुमार पटेल, विनय प्रकाश सोनपाकर व अन्य लोग घर का दरवाजा खटखटाकर मुझे उठाया।

सबने बताया कि एक सिल्वर रंग की मारूती अल्टो कार सीजी 15 बी 7789 में 2 लोग जानू खान एवं राहुल कुमार घर का ताला तोडक़र 5 नग बकरी चोरी कर कार में डालकर ले जार रहे थे, जिन्हें हमने पकड़ा है।

जाकर देखा तो एक कार मेरे घर के सामने खड़ी थी। इसमें 1 नग बकरा, 2 नग खस्सी, 2 नग बकरी कुल कीमत 30 हजार की बकरियां लोड थी। मामले में दोनों आरोपियों को गांव वाले पकडक़र पुलिस को सौंप दिया।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग