6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात पत्नियों के चिल्लाने की आवाज सुन कमरे की ओर भागे भाई, नजारा देख फटी रह गईं आंखें

घर के आंगन में सो रहे थे दोनों भाई, अचानक आवाज सुनकर टूट गई नींद, सुबह थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Women

Women crying

बैकुंठपुर. जनकपुर के ग्राम चिड़ौली में दो भाई परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। इसी बीच उनकी पत्नियों की चिल्लाने की आवाज कमरे से आई तो उनकी नींद खुल गई। आवाज सुनकर वे कमरे की ओर भागे। यहां उन्होंने देखा तो दो दरवाजे खुले हुए थे।

जब कमरे में जांच की गई तो छोटे भाई की पत्नी के करीब 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान पार थे। अज्ञात चोरों ने घर को खंगाल डाला था। सुबह इसकी रिपोर्ट भाइयों ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


कोरिया जिले के जनकपुर स्थित ग्राम चिड़ौली निवासी अरविंद प्रताप सिंह पिता शिव प्रताप सिंह चौहान खेती-किसानी करता है। घर में उसके अलावा उसका छोटा भाई अखिलेश भी अपनी पत्नी के साथ रहती है। 18 जून की रात खाना खाने के बाद दोनों भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य आंगन में सो रहे थे।

रात करीब 1.30 बजे दोनों की पत्नियां घर की हालत देख शोर मचाने लगीं। आवाज सुनकर दोनों भाइयों की नींद खुली तो वे कमरे की ओर भागे। यहां देखा तो घर के 2 दरवाजे खुले हुए थे तथा कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था।

जब पेटी व सुटकेस की जांच की गई तो पता चला कि छोटे भाई की पत्नी के 15 हजार रुपए नकद सहित करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। सुबह दोनों भाई जनकपुर थाना पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।


ये जेवरात व सामान हुए पार
चोरों ने छोटे भाई की पत्नी के 3 नग सोने की चेन, कीमत 80 हजार, 6 जोड़ी सोने की कान बिछुवा कीमत 60 हजार, तीन जोड़ी पायल 3 हजार रुपए, सोने की 3 अंगूठी कीमत 4 हजार रुपए, सोने की माथे की वेदी एक नग कीमत 30 हजार रुपए, चांदी की 15 जोड़ी बिछिया 3 हजार रुपए, 2 पर्स जिसमें नकद 15 हजार रुपए, मेकअप बाक्स 2 नग कीमत 2 हजार रुपए के पार कर दिए।