2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन दुकान की दीवार पर कागज में लिख दी ऐसी बात जिसे पढ़कर लौट रहे लोग, आप भी पढ़ें…

उजियारपुर-बरबसपुर सरकारी राशन दुकान में 12 दिन से लटका है ताला, 2 पंचायत के 891 हितग्राहियों को मिलता है यहां से राशन

2 min read
Google source verification
Written on paper

Written on paper

बरबसपुर. ग्राम पंचायत बरबसपुर व उजियारपुर सरकारी राशन दुकान में 12 दिन से ताला लटका हुआ है। जब हितग्राही राशन लेने जा रहे हैं तो दीवार पर चस्पा की गई कागज में लिखी बात पढ़कर खाली हाथ लौट रहे हैं। इसमें लिखा है कि हमारे सेल्समैन की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जब तबीयत ठीक हो जाएगी तो राशन मिलेगा।

ऐसे में दो पंचायतों के 891 परिवार को राशन के लाले पड़ गए हैं। इससे मुखिया व हितग्राही गांव में मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करने को मजबूर हो गए हैं।

खाद्य विभाग ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बरबसपुर व उजियारपुर को 20 अप्रैल को मई महीने के लिए चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री का आवंटन कर दिया है। इधर सेल्समैन की तबीयत खराब होने के कारण राशन दुकान में पिछले 12 दिन से ताला लटका है।

इससे प्रतिदिन हितग्राही राशन दुकान से खाली हाथ लौट रहे हैं और परिवार को भरण-पोषण करने मजदूरी करने चले जाते हैं। पंचायत में रहने वाले गरीब परिवार को मई महीने का राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत ने भी नोटिस चस्पा कर सेल्समैन की तबीयत ठीक होने के बाद राशन मिलने की बात कही है। ऐसे में गरीब ग्रामीणों के सामने पंचायत की यह बात मानने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं बचा है।


मई महीने की इतनी राशन सामग्री मिली (क्विंटल)
सामग्री बरबसपुर उजियारपुर
चावल 111.080 140.200
गेहूं 00.00 00.00
शक्कर 4.00 4.710
नमक 8.00 8.00
चना 8.00 8.00
मटर 0.00 0.00


इतने हितग्राही का नाम दर्ज
बरबसपुर 409
उजियारपुर 482


अधिकारी को नहीं दी गई है सूचना
ग्राम पंचायत द्वारा राशन दुकान में ताला लटकने की किसी भी अधिकारी को सूचना नहीं दी है। वहीं दुकान नहीं खुलने के कारण हितग्राहियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में एसडीएम से चर्चा कर वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।
मनोज साहनी, उप सरपंच बरबसपुर


अस्पताल में भर्ती है सेल्समैन
राशन दुकान के सेल्समैन का तबीयत खराब है और अस्पताल में भर्ती है। जिससे दुकान नहीं खुल रहा है और राशन वितरण भी नहीं किया जा सका है। मामल में फूड इंस्पेक्टर को जानकारी दी गई है।
धनेश्वर राय, सचिव, उजियारपुर


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग