
Murder accused
नागपुर. अपनी बहन का बकरा बेचने की बात कहने पर 2 दिन पूर्व बड़े भाई ने छोटे भाई की टांगी मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
इसी बीच सूचना मिली कि वह डोंगरीपारा के जंगल में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नागपुर पुलिस चौकी में आयोजित प्रेसवार्ता में पोंड़ी थाना प्रभारी डीआर टंडन, चौकी प्रभारी आरएन पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत महाराजपुर निवासी आरोपी सदन खेस पिता रामनाथ को डोंगरीपारा जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 21 जून शाम करीब 4 बजे अपने छोटे भाई बदन खेस पिता रामनाथ (22) साल बहन का बकरा को बेचने की बात कह रहा था। जिससे छोटे भाई और बड़े भाई के बीच विवाद हो गया था। जिससे आक्रोशित बड़ा भाई सदन खेस ने ने अपने पास रखी धारदार टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया था।
मामले में परिवार के सदस्यों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य मनेंद्रगढ़ भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान गंभीर युवक की मौत हो गई है। मामले में मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने मोबाइल फोन से मामले की जानकारी दी। वहीं आरोपी बड़ा भाई घटना के बाद फरार हो गया था।
नागपुर पुलिस टीम घटना के बाद फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। बड़ी मशक्कत के बाद जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में केके राजवाड़े, शेषनारायण सिंह, फेण्डर तिर्की, रोशन एक्का, दिनेश यादव, संजय भगत सहित अन्य शामिल थे।
टांगी, खून लगी टी शर्ट व तौलिया जब्त
चौकी प्रभारी पटेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टांगी, खून लगी टी शर्ट व तौलिया बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ ३०२ के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर मनेंद्रगढ़ न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
Published on:
24 Jun 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
ट्रेंडिंग
