17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निमंत्रण पत्र छपकर आ गए, डिग्रियां अब छापी जाएंगी

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

Sep 13, 2018

vmou convocation

कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) के 11वें दीक्षांत समारोह के निमंत्रण पत्र तो छपकर आ गए, लेकिन छात्रों को बांटे जाने वाली उपाधियां अब तक नहीं छप सकी है।

ठेका फर्म ने पांच बार डिग्रियों के नमूने विवि को भेजे, लेकिन एक बार भी मानकों पर खरे नहीं उतरे। आनन-फानन में विवि प्रशासन ने पहला टेंडर रद्द कर दूसरी फर्म को काम सौंपा है। वीएमओयू ने 10 फरवरी को करीब 27 हजार डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट छापने के लिए 3.50 लाख रुपए का टेंडर निकाला था।

राजस्थान के इतिहास में जल्द जुडऩे वाला है नया और अहम पन्ना

करीब एक पखवाड़े बाद टेंडर खुलने पर दिल्ली की फर्म डीआईपीएस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की बिड सबसे कम आई और उसे छपाई की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस फर्म ने छह महीने में 4 बार विवि प्रशासन को डिग्रियों के नमूने भेजे, लेकिन छपाई में बार-बार खामियां आने के कारण परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इन्हें खारिज कर दिया।

राजस्थान पुलिस के रियल सिंघम IPS दिनेश एमएन को लेकर अब आई ये बड़ी खबर

पुरानी फर्म की दर पर छापेगी नई फर्म
इधर, राजभवन ने 24 अगस्त को दीक्षांत समारोह की तारीख घोषित कर दी, लेकिन तब तक उपाधियों की छपाई का काम पूरा न होने के कारण हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हाईपावर कमेटी की बैठक बुलाई गई।

खेत में मिला पाक के झंडे का निशान और उर्दू भाषा में लिखा गुब्बारा, मचा हड़कंप

इसमें इस फर्म को आखिरी मौका देने का फैसला हुआ। डीआईपीएस टेक्नोलॉजी ने एक सप्ताह पहले 70 डिग्रियां भेजीं, लेकिन यह भी मानकों पर खरी नहीं उतरी। आखिर, विवि ने टेंडर रद्द कर दूसरे स्थान पर रही फर्म को काम सौंपा। बड़ी बात यह कि नई फर्म भी पुरानी फर्म की दरों पर ही काम पूरा करेगी।

रोडवेज कर्मचारियों का विरोध, निकाली सीएम वसुंधरा राजे के पुतले की शवयात्रा