19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरहम पिता बोला- बेटी को कैंसर है, मर जाएगी फिर इलाज पर पैसा क्यों खर्च करें, मां ने बेचे गहने

12 साल की नैना 2 साल से ब्लड कैंसर ने जूझ रही। पिता ने कहा 'बेटी को कैंसर है, मर ही जाएगी। फिर इलाज पर पैसा क्यों खर्च करें।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 07, 2018

Blood Cancer

कोटा . बारह साल की नैना दो साल से ब्लड कैंसर ने जूझ रही। जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई में उसकी मां ही उसकी सारथी है। वे ही उसके मर्ज से लोहा लेने में मदद कर रही, क्यों कि पिता और परिजनों का जवाब तो याद करते ही अब भी उनकी रूलाई फूट पड़ती है।

Read More: कामयाब नहीं हुई कुलपति की चाल, कोटा यूनिवर्सिटी से छीन गई बीएसटीसी

नैना की मां बिन्ता देवी के अनुसार परिजन और पिता का कहना है कि 'बेटी को कैंसर है, लड़की है। कैंसर है तो मर ही जाएगी। फिर इलाज पर पैसा क्यों खर्च किया जाए। वैसे परिवार की हालत भी अच्छी नहीं है। मां ने बेटी के लिए पैसे की मांग भी की तो मारपीट से मुंह बंद कर दिया गया। बीमारी बड़ी थी और हाथ खाली। ममता ने फिर भी हार नहीं मानी।

Read More : हेज नहीं, बहू के रूप में चाहिए बेटी, कोटा के आयकर अधिकारी ने एक रुपया शगुन लेकर की सगाई

बीमारी ने नैना का स्कूल छुड़वा दिया। हर महीने करीब छह हजार रुपए का खर्च है। जब पिता और परिजनों ने साथ नहीं दिया तो मां ने मोर्चा संभाला। बेटी को लेकर उपचार के लिए जयपुर चली गई। उनके तीन बच्चे हैं। इनमें से दो इनके गांव सांगोद में ही रहे। जयपुर में वे किसी धर्मशाला में ठहरी, कभी पैसे दिए, कभी धर्मशाला वालों ने रहम कर दिया। खाने के लिए अस्पताल में मिलने वाले भोजन से पेट भरती रहीं। कभी बाहर किसी दानदाता की मदद से काम चल जाता था। जब इन दोनों से काम नहीं चलता तो फाकाकशी।

Read More : जिंदा होने की उम्मीद छोड़ चुका भाई को 13 साल बाद मिली बहन, तमिलनाडू से कोटा पहुुंचा परिवार

दवाओं और जांच में ही खुद के सारे गहने बेच डाले। बीमारी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही रही। साल भर में पैसा भी खत्म हो गया। सरकारी योजनाओं से जितनी मदद मिल सकती थी, ले ली। थक हार कर वे अपनी बेटी को लेकर कोटा आ गई। यहां गोविंद नगर में रहती हैं। हाथ अब फिर खाली हैं। कभी कोई मदद करता है तो इलाज में तेजी आ जाती है।
सरकारी योजनाओं से कभी मदद मिल जाती है। कभी बात अटक भी जाती है। कहीं मेडिकल कैम्प लगता है तो वे अपनी बेटी को लेकर पहुंच जाती है। शायद कोई मदद मिल जाए। कहीं से कोई रास्ता दिख जाए। बेटी अबोध हैे, वह ना तो कैंसर के बारे में जानती है और ना ही इससे मुक्ति के संघंर्ष के बारे में। अलबत्ता बिन्ता देवी की ममता हार मानने को तैयार नहीं है।