
कोटा . गुमानपुरा थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले शराब ठेकेदार के सेल्समैन से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीनने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों को बापर्दा रखा गया है। एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि शराब ठेकेदार विक्रमसिंह नरूका के सेल्समैन भंवरसिंह ने 19 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वह 18 फरवरी की रात को सब्जीमंडी और धानमंडी स्थित दुकानों से 2.30 लाख रुपए कलेक्शन कर बैग में रखकर बोरखेड़ा जा रहा था। तभी दो बाइक पर 5 जने आए।
Read More: रिश्ते का कत्ल: नशे में धुत्त भाई ने बहन के सिर पर सरिए से किए इतने वार कि हड्डियां तक टूट गई, बेटी का खून देख पिता बेहोश
उन्होंने कहा कि उसने एक्सीडेंट किया है और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और मारपीट कर नोटों से भरा बैग छीनकर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश की गई। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे व ऐसी वारदात करने वालों की जानकारी जुटाने के बाद 5 आरोपितों को नामजद किया गया। इनमें से 4 को गिरफ्तार किया है, एक अन्य की तलाश की जा रही है।
Read More: Video: कोटा में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाजार में भगदड़, लोगों में दहशत, देखिए लाइव तस्वीर
इन्हें किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि उप अधीक्षक बनेसिंह के नेतृत्व में सीआई आनंद यादव व मुनीन्द्र सिंह और स्पेशल टीम को साथ लेकर अलग से दो टीमें गठित की गई। उन्होंने रातपूत कॉलोनी कंसुआ निवासी मिथलेश सिंह उर्फ पिन्टू (35), नरेन्द्र सिंह उर्फ तंवर (20), गोविंद नगर निवासी आसिफ अहमद (19) व शंकरपुरा कैथून हाल गोविंद नगर निवासी मोनू उर्फ हरीश (19) को गिरफ्तार किया। इनमें से मिललेश सट्टे का शौकीन है। उसे सट्टे के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। नरेन्द्र सिंह के खिलाफ पूर्व में कैथून क्षेत्र में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने के मामले दर्ज हैं। डब्बू उर्फ अरमान की तलाश की जा रही है। चारों को बापर्दा रखा है। उनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी।
Read More: कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर दो कारों में जबरदस्त भिडंत, 2 दोस्तों की मौत, 5 की हालत नाजुक
यह की बरामदगी
एसपी ने बताया कि आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने के बाद 60 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर दो बाइक खरीद ली। पुलिस ने वह खरीदी गई दोनों बाइक व जिस बाइक पर वारदात को अंजाम दिया, वह बरामद कर ली। साथ ही 25 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं।
Published on:
24 Feb 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
