2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल पास करने की एवज में 13 हजार की रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार

अतिरिक्त कलक्टर एवं परियोजना अधिकारी व शाहाबाद ट्रेजरी एटीओ के खिलाफ रिश्वत की मांग का सत्यापन    

2 min read
Google source verification
बिल पास करने की एवज में 13 हजार की रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार

बिल पास करने की एवज में 13 हजार की रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार

कोटा. कोटा शहर एसीबी ने बारां जिले के शाहाबाद इलाके में एकलव्य मॉडल स्कू ल व सहरिया बालिका छात्रावास के दो बिलों को पास करने की एवज में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक आशीष कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक अजय गर्ग व तृतीय श्रेणी अध्यापक अशोक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी इससे पहले रिश्वत में 12 हजार रुपए की किस्त ले चुके थे। रिश्वत लेने में अतिरिक्त कलक्टर एवं परियोजना अधिकारी महेन्द्र सिंह लोढ़ा व शाहाबाद ट्रेजरी एटीओ के खिलाफ रिश्वत की मांग का सत्यापन हुआ है। एसीबी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।

अच्छी खबर : कोटा से जयपुर के लिए सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा शुरू...

एएसपी एसीबी ठाकुर चन्द्रशील कुमार ने बताया कि हनोतिया एकलव्य मॉडल रेजीडेन्सियल स्कू ल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं परिवादी मोहम्मद इदरीश मंसूरी (57) ने गत 17 फरवरी को एसीबी में एक लिखित शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी मोबिना बेगम शाहाबाद में सहरिया बालिका आश्रम छात्रावास में वार्डन है। अतिरिक्त जिला कलक्टर व परियोजना अधिकारी सहरिया विकास शाहबाद डॉ.महेन्द्र सिंह लोढ़ा ने उसकी पत्नी मोबिना बेगम द्वारा छात्रावास के अक्टूबर 19 से जनवरी 20 तक के बिल और परिवादी के स्कू ल में संचालित छात्रावास के भी बिल पास नहीं किए गए। दोनों जगह के कुल 1 लाख 80 हजार रुपए के बिल पेंडिंग थे।

बिल पास कराने के लिए आरोपी आशीष कुमार शर्मा व अजय गर्ग ने स्वयं एवं महेन्द्र सिंह लोढ़ा के लिए रिश्वत की मांग की। सत्यापन के दौरान सभी बिल पास करने की एवज में वरिष्ठ लिपिक आशीष कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक अजय गर्ग व एडीएम महेन्द्र कुमार लोढा व ट्रेजरी शाहाबाद के एटीओ के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करना सत्यापित हुआ। आशीष कुमार शर्मा ने अशोक कुमार शर्मा के मार्फत 12 हजार रुपए ले लिए। जांच के बाद मंगलवार को सीआई अजीत बागडोलिया के नेतृत्व में ट्रेप किया गया, जिसमें आरोपी आशीष कुमार शर्मा के कहने पर अशोक कुमार शर्मा ने परिवादी से शेष 13 हजार रुपए राशि ले ली। बाद में इशारा पाकर एसीबी टीम ने अशोक कुमार शर्मा के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद की। आरोपी आशीष शर्मा, अशोक कुमार शर्मा एवं अजय गर्ग को डिटेन किया गया।