1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बग्गी पर निकाली जाएगी 39 कन्याओं की निकासी

महाशिवरात्रि के पर्व पर भीतरिया कुंड में 2 से 8 मार्च तक पंचमुखी सोमेश्वर सेवा समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें नि:शुल्क कन्या विवाह और रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
a_2.jpg

महाशिवरात्रि के पर्व पर भीतरिया कुंड में 2 से 8 मार्च तक पंचमुखी सोमेश्वर सेवा समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें नि:शुल्क कन्या विवाह और रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। इस दौरान कालसर्प दोष, पितृ दोष शांति भी करवाई जाएगी। समिति अध्यक्ष पार्षद जितेंद्र सिंह और संयोजक रविंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर समिति की ओर से हर साल की भांति इस साल भी बड़ा आयोजन किया जा रहा है। 2 मार्च से जल यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। इसी दिन मंडप प्रवेश, शिवपुराण पूजन और ब्राह्मण वरण होगा। 3 मार्च को अरनी मंथन, पूजन हवन होगा। 3 मार्च से ही रुद्र महायज्ञ शुरू होगा। 7 मार्च महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और चंबल की महाआरती की जाएगी। 8 मार्च को कन्या विवाह, भंडारे का आयोजन है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: सम्भाग में कई स्थानों पर बारिश, कोटा जिले में गिरे ओले

39 जोड़ो का सर्वजातीय विवाह
पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि 8 मार्च को नि:शुल्क सर्वजाती कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। 8 मार्च को ही कन्याओं की बग्गी में बैठाकर निकासी निकाली जाएगी। नि:शुल्क विवाह के लिए जन्म प्रमाण पत्र, मार्कशीट, माता-पिता के एफिडेविट जरूरी है। साथ अगर किसी लडक़ी की मां पिता नहीं हो तो उनको रजिस्ट्रेशन में पहले प्राथमिकता दी जा रही है। विवाह में समिति की ओर से घरेलू सामान लेकर आशीर्वाद दिया जाएगा।