
एक तो कोरोना और अब सांपों की फुफकार से भी सावधानी की जरूरत, केंद्रीय कारागार में घुसा कोबरा
कोटा. कोटा के सेंट्रल जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब 5 फीट का लंबा कोबरा घुस गया। यह कोबरा बैरिक नंबर 12 में जा घुसा और दुबक कर बैठ गया । इसे अचानक देखा तो सभी के होश उड़ गए। इस पर कारापाल प्रबंधक केंद्रीय गृह कोटा के अर्जुन सिंह ने स्नेक कैचर शर्मा को सूचित किया । वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोबरा रेस्क्यू किया। गोविंद शर्मा ने बताया कि यह कोबरा करीब 5 फीट था ।
गर्मी शुरू होने के साथ से ही निकलने लगे सर्प
मौसम के बदलाव का असर रेप्टाइल वर्ग के जीवों पर नजर आ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही सर्प प्रजाति के जीव बिलों से निकलकर बाहर आने लगते है।पिछले कुछ दिनों में इस तरह के मामले सामने आए हैं । गत दिनों पूर्व अनंतपुरा क्षेत्र में दो कोबरा सर्प पकड़े गए थे । वही रविवार को भी एक अन्य सांप को पकड़ा गया था । इस तरह से लगातार सांपो के निकलने का क्रम शुरू हो गया है ।
सर्प विशेषज्ञों की माने तो मार्च-अप्रैल के मध्य जैसे ही मौसम बदलता है। गर्मी आने लगती है । इसके साथ ही इनका निकलना शुरू हो जाता है । नवंबर के मध्य तक अक्सर नजर आते हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही वापस से बिलो में चले जाते हैं।
सावधान रहे
सर्प विशेषज्ञों के अनुसार यह जीव दलदली क्षेत्र बंद बुखारियों , झाड़ियों पत्रों के बीच घूसे रहते है । ऐसी स्थिति में रात में निकले तो ध्यान से निकले । पहले आहट कर ले । साथ ही इसी बंद जगह मैं हाथ न डालें । झाड़ियों के आस-पास न जाए । जाएं तो एक बार अच्छी तरह से आसपास देख ले। वाहनों की डिग्गियां इत्यादि को भी एक बार चेक कर लेl
यह भी जरूरी
कहीं किसी को सर्पदंश हो जाए तो झाड़-फूंक के स्थान पर चिकित्सकों को दिखाएं l इन जीवो को बेवजह नहीं सताए l
Updated on:
13 Apr 2020 07:33 pm
Published on:
13 Apr 2020 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
