
राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट घोषित होने के साथ ही लगभग सारी सीटें भर जाएंगी। ऐसे में छात्र सीटें बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सीटें बढऩे पर पहली वेटिंग लिस्ट वाले उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने अपनी फीस पहले से ही जमा की होगी। सीटें बढऩे के बाद भी उनका प्रवेश नहीं होगा तो कॉलेज आयुक्तालय उनकी फीस वापस कर देगा।
राजकीय विज्ञान महविद्यालय ने खाली बची गणित की 60 और बायो की 72 सीटों, जेडीबी कन्या विज्ञान महाविद्यालय में गणित की 25 और बायो की 28, राजकीय कला महाविद्यालय ने बीए की 276 सीटों, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय 96 सीटों, राजकीय कन्या वाणिज्य महाविद्यालय की 251 सीटों और कॉमर्स कॉलेज ने खाली बची 198 सीटों पर प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट घोषित कर दी है।
मेरिट में जगह बनाने वाले छात्रों को गुरुवार तक अपने दस्तावेजों की जांच पूरी कराकर शुक्रवार को फीस जमा करनी होगी। तीसरी मेरिट के साथ ही महाविद्यालयों ने वेटिंग लिस्ट भी जारी की है। इन छात्रों के दस्तावेजों की जांच के बाद फीस जमा कराई जा रही है।
राजकीय महाविद्यालय के एडमिशन नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि वेटिंग लिस्ट में आने वाले छात्र यदि फीस जमा कराते हैं तो उन्हें दो फायदे होंगे। पहला कि तीसरी मेरिट के बाद कोई सीट बच जाएगी तो उस पर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और दूसरा यह कि यदि सरकार सीटें बढ़ाने की घोषणा करती है तो बढ़ी सीटों पर इन छात्रों को पहले प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि कोटा के दोनों राजकीय वाणिज्य महाविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक लगभग सभी छात्रों को प्रवेश मिल जाएगा।
जेडीबी राजकीय कन्या वाणिज्य महाविद्यालय के एडमिशन नोडल अधिकारी डॉ. एचके गुप्ता ने बताया कि 15 छात्राओं की तीसरी मेरिट लिस्ट और 136 छात्राओं की वेटिंग लिस्ट घोषित की गई है। यदि सभी छात्राएं प्रवेश ले भी लेती हैं तब भी सवा सौ के आसपास सीटें खाली रह जाएंगी। वहीं राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एचएस मीणा ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलने की उम्मीद है।

Published on:
13 Jul 2016 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
