3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशियों को बिना मैन्स दिए जेईई एडवांस में मिलेगा मौका, पर देशी इस सुविधा से वंचित

कोटा. विदेशी स्टूडेंट जिन्होंने 12वीं बोर्ड या समकक्ष परीक्षा पास की है, वे सीधे जेईई- एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे।

2 min read
Google source verification
IIT JJE

कोटा . आईआईटी कानपुर ने देश के 23 आईआईटी में दाखिले के लिए 20 मई 2018 को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-एडवांस्ड) का पोस्टर अधिकृत वेबसाइट पर जारी किया। विदेशी स्टूडेंट जिन्होंने 12वीं बोर्ड या समकक्ष परीक्षा पास की है, वे सीधे जेईई- एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे।
उनके लिए जेईई मेन देना अनिवार्य नहीं है।

Read More: घर से बोतल में भरा पानी स्कूल में खोली तो निकला ऐसा जहर जिससे जा सकती थी मासूम की जान

इन 6 देशों में भी होगा एग्जाम
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा भारत के 120 शहरों सहित 6 अन्य देशों में अदीस अबाब (इथोपिया), कोलम्बो (श्रीलंका), ढाका (बांग्लादेश), काठमांडु (नेपाल) तथा दुबई (यूएई) व सिंगापुर में कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। भारतीय विद्यार्थियों के लिए पांच पात्रताएं अनिवार्य होंगी। जबकि विदेशी छात्रों को 4 पात्रताएं पूरी करनी होगी।
पोस्टर के अनुसार, सभी आईआईटी के प्रत्येक कोर्स में 10 प्रतिशत सीटें विदेशी स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहेंगी।

Read More: पदमावती का ट्रेलर दिखाने पर तोड़फोड़ करने वालों को नहीं मिली जमानत, भाजपा-कांग्रेस ने किया विरोध

इनमें होगा मुकाबला
देश के 9 पुराने प्रीमियर आईआईटी संस्थानों, 14 नए आईआईटी जोधपुर , इंदौर, गांधीनगर, भिलाई, भुवनेश्वर, धारवाड़, जम्मू, पालक्काड़, पटना, रोपड़, तिरूपति व गोवा में बीटेक, बीआर्क, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की 11,000 से अधिक सीटों के लिए 2.24 लाख परीक्षार्थियों के बीच कड़ा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। इससे पहले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर फि जिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया।

Read More: RTU लेगी कोटा का एक गांव गोद, जल्द ही बना देगी उसे Smart Village

परीक्षा शुल्क पर भी जीएसटी की मार
सूत्रों ने बताया कि अप्रेल के चौथे सप्ताह में जेईई-एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ होंगे। जिसमें सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को निर्धारित पंजीयन शुल्क के साथ जीएसटी भी देना होगा। अभिभावकों ने मांग की कि ऑनलाइन परीक्षा का पंजीयन शुल्क पहले से अधिक लिया जा रहा है, ऐसे में जीएसटी का अतिरिक्त भार देश के 2.24 लाख विद्यार्थियों पर आर्थिक दबाव बढ़ाएगा। विद्यार्थियों को इसमें छूट दी जानी चाहिए।

Read More: पद्मावती के जौहर के बाद मेवाड़ में बढ़ने लगा था जैन धर्म का प्रभाव, शाही सिक्कों से हुआ खुलासा

120 शहरों में परीक्षा केन्द्र
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जेब) के अनुसार, आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई-एडवांस्ड में देश के 7 आईआईटी जोन से जुड़े 120 शहरों में कम्प्यूटर युक्त परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। 20 मई को पेपर-1 सुबह 9 से 12 बजे तथा पेपर-2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा।

पंजीयन शुल्क (जीएसटी अतिरिक्त)
सामान्य वर्ग : 2600
गर्ल्स व रिजर्व श्रेणी : 1300

विदेशी परीक्षार्थियों का शुल्क
सार्क देशों के लिए : 160 यूएस डॉलर
गैर सार्क देशों के लिए : 300 यूएस डॉलर