16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्रवाल समाज का प्रतिभाओं को तोहफा..लुटा दिए चांदी के सिक्के…विचित्र बोले प्रतिभाएं समाज की धरोहर

अग्रवाल समाज ने प्रतिभा व भामाशाहों का किया सम्मान, कहा कमजोर बच्चों की शिक्षा में मदद करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Sep 23, 2019

अग्रवाल प्रतिभा सम्मान समारोह: प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती है- विचित्र

अग्रवाल प्रतिभा सम्मान समारोह: प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती है- विचित्र

कोटा . समाज की प्रतिभाओं पर समाज को गर्व करना चाहिए और समय समय पर इनको सम्मानित करने से समाज का स्तर बढ़ता है क्योंकि यह प्रतिभाएं समाज की धरोहर होती है। यह बात विशिष्ट अतिथि श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा राधिका रिसोर्ट में अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।

इस बार गज पर होगा माता का आगमन, विदाई घोड़े पर होगी, नवरात्र में बेहद दुर्लभ स्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग बनेगा


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र, पूर्व जिला अध्यक्ष टी सी गुप्ता, मोमीयां पंचायत के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता और सूरजमल गोयल थे।

इको फ्रैंडली होगा इस बार कोटा का दशहरा, मेला पॉलीथिन कैरी बैग फ्री बनाने को लेकर राजस्थान पत्रिका की बड़ी पहल


संस्था के सम्भागीय अध्यक्ष संजय गोयल और महामंत्री परमानंद गर्ग ने बताया कि सबसे पहले महिलाओं ने स्वागत गान गाया। संस्था द्वारा शशांक गोयल व एशीता गोयल को पढ़ाई के लिये 11000-11000 हजार के चैक दिए गए तथा जुडो में राष्ट्रीय सिल्वर पदक विजेता ज्योति गोयल, राजस्थान कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता पलक गोयल को भी सम्मानित किया गया। साथ ही 5 भामाशाहों को चांदी के स्मृति चिन्ह तथा समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली 50 प्रतिभाओं को अग्रसेन महाराज के शुद्ध चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया।

कोटा की मण्डली ही करेगी रामलीला का मंचन..पांच जगह होगा रामकथा का आयोजन ,दशहरा मेले को देंगे भवय रूप


मुख्य अतिथि गोविंद नारायण अग्रवाल ने कहा कमजोर बच्चों की शिक्षा में मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, सचिव प्रमोद मित्तल, राजकुमार गोयल, राजेश गोयल, अंशुल गर्ग, राहुल गर्ग, रेणु गोयल, सावित्री गुप्ता, सुनीता गोयल, शिखा मित्तल, सपना गोयल, महेश मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे