अकीदत से मनाई ईद, उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब….देखिये तस्वीरे
कोटा. ईद-उल-अजहा गुरुवार को अकीदत के साथ मनाई गई। किशोरपुरा िस्थत मुख्य ईदगाह व नांता ईदगाह समेत कई मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने बड़ी तादात में अकीतदमंद पहुंचे। क्षेत्र की गलियां व रास्ते व्यस्त नजर आए। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। खुदा की बारगाह में शीष झुकाकर अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं की। नमाज अदायगी से पहले तकरीर हुई, जिसमें सौहार्द व भाईचारे का पैगाम दिया। नमाज अदायगी के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।