24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसंत पंचमी के दिन बासंती रंग में रंगा कोटा

शहर में सोमवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाई। इस मौके पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए।

2 min read
Google source verification
Shaadi

कोटा . शहर में सोमवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाई। इस मौके पर जगह-जहग विभिन्न आयोजन हुए। कहीं मांगलिक आयोजनों की धूम रही, कहीं पूजा-पाठ, अनुष्ठान और देवी सरस्वती का पूजन किया गया। कई मंदिरों में विशेष शृंगार किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में लोग बासंती उल्लास के बीच विशेष रंगों में सजे-धजे नजर आए। अधिकतर महिलाएं पीत रंग के परिधानों में सजी धजी नजर आई।

Read More: अब एक कॉर्निया से मिलेगी तीन दृष्टिबाधितों को रोशनी, डॉ. जेएम अग्रवाल को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में आयोजन हुए। विज्ञान नगर स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर नौकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में साधकों ने आहुतियां देकर विश्वशांति की कामना की। विभिन्न संस्कारों के आयोजन भी हुए। इनमें दीक्षा व पुंसवन संस्कार के अलावा आयोजन के दौरान जन्मदिवस व विवाह वर्षगांठ भी मनाई। गायत्री माता का विशेष शृंगार किया। साधक पीत वस्त्रों में नजर आए।

Read More: Engineering की हालत सुधारने के लिए RTU ने किया बड़ा बदलाव

कार्यक्रम मुख्य ट्रस्टी जीडी पटेल के सान्निध्य में हुए। कार्यक्रम संचालक विनोद तिवारी ने बताया कि 5 लोगों ने दीक्षा ली, 2 पुंसवन, 3 विद्यारंभ तथा एक मुंडन संस्कार हुआ। मंदिर में भी विशेष शृंगार किया गया।

वि_ल नामदेव समाज सभा केशवपुरा की ओर से बसंत पंचमी के मौके पर महावीर नगर विस्तार योजना स्थित नामदेव औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से कलशयात्रा निकाली गई। यह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई। रामधाम आश्रम पर भी बसंत पंचमी पर आयोजन हुए।

Read More: अब छात्र नहीं रहेंगे किसी के भरोसे, वीएमओयू में खर्च हो रहें है 6.53 करोड़

कोटा. बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर शहर में मांगलिक आयोजनों की धूम रही। जगह-जगह पांडाल, सामुदायिक भवन सजे नजर आए। देर तक शहर में मांगलिक आयोजनों की रौनक दिखी। पंचमी के अबूझ सावे पर कलाल महिला क्लब की ओर से विनोबा भावे नगर स्थित रामचरण धर्मशाला परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न समाजों की 9 बेटियों के हाथों में मेहंदी रची। क्लब की ओर से मिथलेश पारेता ने बताया कि विवाह नि:शुल्क किए गए। बेटियों को सोने का मंगलसूत्र, बिछिया, पायजेब, पंखा व गृहस्थी के जरूरी सामान दिए। दोपहर में बैण्ड-बाजों के साथ दूल्हों की निकासी निकाली गई। यह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। कई जगहों पर लोगों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा थे। कमलेश मेवाड़ा, ममता पारेता, शिखा पारेता व मंडल की अन्य महिलाओं के अलावा समाज के अन्य घटकों का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा।

Read More: अली बसंत को देत संदेशवा ...देखिये तस्वीरें...

बच्चों ने गाई सरस्वती वंदना

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर प्रथम में बसंत पंचमी महोत्सव मनाया। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक सुनीता तिवारी ने बताया कि देवी सरस्वती का फूलों से शृंगार किया गया। बसंत राग में सरस्वती वंदना की गई। विद्यार्थियों ने भी मनभावन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के समापन पर मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया।