23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 5.50 लाख की नकदी, 4 वाहन व 21 मोबाइल जब्त

जुआ खेलते 18 युवक गिरफ्तारजिला विशेष टीम व इटावा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 5.50 लाख की नकदी, 4 वाहन व 21 मोबाइल जब्त

जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 5.50 लाख की नकदी, 4 वाहन व 21 मोबाइल जब्त

इटावा (कोटा). कोटा जिला विशेष टीम व इटावा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इटावा कस्बे से जुआ खेलते 18 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से साढ़े पांच लाख रुपए की नकदी, 4 वाहन व 21 मोबाइल भी जब्त किए।
इटावा थानाधिकारी रामविलास मीणा व एसआई रामस्वरूप राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम ने कस्बे में सब्जीमण्डी क्षेत्र की गली में प्रदीप पारेता के मकान से ताश से जुआ खेलते 18 युवकों को गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी मीणा ने बताया कि आरोपियों के पास से जुआ रकम 5 लाख 50 हजार 100 रुपए, 4 चौपहिया वाहन व 21 मोबाइल जब्त किए हैं।

Read More : corona: राजस्थान में कोरोना से 17 मौतें, कोटा में 527 नए संक्रमित मिले

गिरफ्तार आरोपियों में हेमन्त पारेता निवासी त्यागी नगर इटावा, जितेन्द्र नागर निवासी अंताना थाना अटरू जिला बारां, आशिक हुसैन निवासी गुलाबपुरा सीसवाली, शाहरुख खां निवासी खातौली, अशफाक निवासी पुराना अस्पताल के पास सीसवाली, विजय उर्फ अनिल गौतम निवासी सरोवर नगर इटावा, बाबूलाल निवासी सेलु थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर, नरेश कुमार निवासी पुराने थाने के नीचे सीसवाली, मोहम्मद सलीम निवासी गोशाला स्कूल के पास सीसवाली, आशिक खान निवासी टावर कॉलोनी छबड़ा, इकबाल निवासी मोती कॉलोनी छबड़ा, इकबाल निवासी सवाई माधोपुर, मुकेश सिंघल बालिका स्कूल के पास सवाई माधोपुर, सुरेश निवासी उम्मेदगंज थाना मोठपुर, सम्पत नागर निवासी केशव नगर देइ, सईद खान निवासी राजीव कॉलोनी नैनवां, रमजानी निवासी सेखा पाड़ा नैनवां, हनुमान नागर निवासी केशव नगर नैनवां को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Read More : Jhalawar News : ऐसा क्या हुआ कि गुस्से में प्रधानाचार्य ने चबाया व्याख्याता का पंजा