26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: यूआईटी का हुआ बुरा हाल, आधे लोग चला रहे यहां की सरकार

नगर विकास न्यास में स्वीकृत पदों के 50 प्रतिशत से ज्यादा पद रिक्त हैं। सरकार भी इन पदों को भरने में कोई रूचि नहीं दिखा रही।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 23, 2017

Planned Development,  UIT Kota, Vacancy in UIT, Contract Workers, State Government, Post Acceptance, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

नगर विकास न्यास

शहर के नियोजित विकास के लिए जिम्मेदार नगर विकास न्यास की ओर से तीन साल पहले 25 अगस्त 2014 को 108 और अतिरिक्त पद स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नए पद सृजित नहीं किए गए और रिक्त पदों पर भी भर्ती नहीं हुई। न्यास में 282 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 123 पद ही भरे हुए हैं और 135 पद खाली चल रहे हैं। हर साल कार्मिक सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं, लेकिन सरकार ने पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इस कारण न्यास ने निजी फर्म के माध्यम से संविदा पर कार्मिक रख रखे हैं।

Read More: कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग

अधिकारियों के भी पद रिक्त

अतिक्रमण रोकने के लिए न्यास में पुलिस निरीक्षक का पद भी स्वीकृत है, लेकिन यह पद भी तीन साल से खाली चल रहा है। न्यास में तहसीलदार सहित कई अधिकारियों के भी पद रिक्त हैं। इस कारण सेवानिवृत्त अधिकारियों को संविदा पर नियुक्त कर रखा है। सूत्रों के अनुसार यदि तीन साल में कार्मिकों भर्ती नहीं हुई तो स्थाई कर्मचारियों की संख्या 262 की तुलना में 100 से भी कम रह जाएगी। इस बारे में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने बताया कि यह बात सही है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं। इन्हें भरा जाना चाहिए। रिक्त पदों को लेकर राज्य सरकार को अवगत करा दिया है।

Read More: बहन की शादी से पहले हुई भाई की मौत, विधायक बोले मैं करूंगा हाथ पीले

काॅलोनी के टीन शेड व एंगल भी नहीं छोड़े

केन्द्र सरकार के उपक्रम आईएल में तालाबंदी के बाद अब सरकार की अधिकृत कंपनी ने यहां मौजूद मशीनरी व अन्य चल सम्पत्ति को ई-टेंडरिंग के जरिए बेच दिया है। बेची गई सम्पत्ति में कॉलोनी में घरों के बाहर बने तार-बाड़े की एंगलों को भी नहीं छोड़ा है। लोगों के अनुसार यहां मकानों के बार कूलर तार-बाड़े के लिए एंगलें लगी हुई थी, वहीं कूलर लगाने के लिए भी फ्रेम लगे थे। इसके अलावा कई घरों के बाहर छाया के लिए टीनशेड भी लगे थे, लेकिन अब यहां न तो तार-बाड़े की एंगलें नजर आ रही हैं, न ही टीनशेड। कॉलोनी में प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले पूर्व पार्षद सुरेश गुर्जर ने पत्रिका को बताया कि शुरू में तो कम्पनी ने कॉलोनी में घरों के गेटों को खोलना शुरू किया, फिर कूलर व तार-बाड़े की एंगलें काटी और अब टीनशेड भी खोल ले गए।

बड़ी खबरें

View All

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग