Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: सड़क पर पड़ी मृत भैंस से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से भैंस की मौत हो गई थी। जिसके बाद रात तक भी मृत भैंस वहीं पड़ी रही और उसे नहीं हटवाया गया। अगर मृत भैंस को समय रहते हटवा दिया जाता तो तो यह हादसा नहीं होता।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

Sep 01, 2024

kota accident

Kota News: मोईकलां। बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर बिलासरा व चीकली गांव के बीच रोड पर पड़ी एक मृत भैंस से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई। वही एक गंभीर घायल युवक को झालावाड़ से कोटा रेफर कर दिया। मोईकलां निवासी राकेश बागरी पुत्र मांगीलाल व नरेश ओड पुत्र राधेश्याम शुक्रवार रात करीब 8 बजे बाइक से खानपुर काम से जा रहे थे।

बिलासरा व चीकली गांव के बीच रोड़ पर पड़ी मृत भैंस से उनकी बाइक टकरा गई। गंभीर घायल अवस्था में दोनों युवकों को खानपुर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने राकेश बागरी को मृत घोषित कर दिया। वही घायल नरेश को उपचार के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया गया।

हालत में सुधार नही होने पर घायल को झालावाड़ से कोटा रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि पिछले दो माह में इस मेगा हाइवे पर बारां से झालावाड़ के बीच दुपहिया वाहन मवेशियों से टकराने के कारण 3 वाहन चालकों की मौत हो चुकी है।

लापरवाही आई सामने

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को शाम 5 बजे करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से भैंस की मौत हो गई थी। जिसके बाद रात तक भी मृत भैंस वहीं पड़ी रही और उसे नहीं हटवाया गया। अगर मृत भैंस को समय रहते हटवा दिया जाता तो तो यह हादसा नहीं होता।

यह भी पढ़ें : 28 साल के युवक की अवैध संबंध के शक में हत्या, रात 3 बजे आया पिता के पास फोन…