
अवैध रूप से गोवंश लेकर जाने वाले ट्रक चालक ने मार्ग में तीन जगह पुलिस नाकाबंदी को तोड़ दिया। वहीं रामगंजमंडी में पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी। बाद में गोवंश लेकर जाने वाले ट्रक चालक को झालरापाटन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन से 23 गोवंश में दो मृत व 21 जिंदा गोवंश बरामद किए। ट्रक चालक संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: 23 जिलों में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी
जानकारी अनुसार कोटा से गोवंश लेकर आने वाला यह ट्रक चालक जब रामगंजमंडी सीमा में पहुंचा तो पुलिस को अवैध गोवंश लेकर जाने वाले ट्रक की सूचना मिल चुकी थी। देर रात नाकाबंदी हुई तो ट्रक चालक चेचट, रामगंजमंडी पुलिस की नाकाबंदी तोडकऱ निकल गया। उसने पीछा करने वाली रामगंजमंडी पुलिस की जीप को भी टक्कर मार दी। सुकेत में उसे रोकने का प्रयास हुआ तो वहां से भी वह नाकाबंदी तोडकऱ चला गया। आगे झालरापाटन पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें दो गोवंश मृत मिले तथा 21 जिंदा गोवंश को पुलिस ने बरामद कर लिया। रामगंजमंडी पुलिस ने सरकारी वाहन को टक्कर मारकर राज्य कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
06 Jan 2024 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
