3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित निजी बस लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी, एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

कैथून थाना क्षेत्र में मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास के पास रविवार दोपहर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस जवानों की गाड़ी को निजी बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे एस्कॉर्ड गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
ब्रेक फेल होने के बाद निजी बस लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी, एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

ब्रेक फेल होने के बाद निजी बस लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी, एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

कोटा. सुल्तानपुर. कैथून थाना क्षेत्र में मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास के पास रविवार दोपहर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस जवानों की गाड़ी को निजी बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे एस्कॉर्ड गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हेंं एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है निजी बस के फ्रेल फेल होने के बाद यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार मांगरोल से कोटा जाने वाली मालवा निजी बस सवारी लेकर कोटा जा रही थी। मारवाड़ा चौकी गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास की दीवार से टकराते हुए आगे बड़ी। अनियंत्रित बस ने इस बीच इटावा दौरे पर जा रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले के पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर व पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मीणा ने अस्पताल पहुंच कर पुलिसकर्मियों का उपचार करवाया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह ने कहा कि तीन पुलिसकर्मियों की चोटें आई है। उनका उपचार कराया जा रहा है। बस चालक के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी करेंगे।

गनीमत है बस नहीं पलटी, टल गया हादसा

अचानक हुए इस हादसे में बस में बैठे यात्रियों को चीख-पुकार मच गई। 52 सीटर बस में 50 से अधिक सवारियां मौजूद थी। गनीमत यह रही कि एस्कार्ड गाडी से टकराने के बाद बस थोड़ी दूर जाकर बस रुक गई। वहं पुलिसकर्मियों की गाड़ी नहीं पलटी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कैथून पुलिस ने बस चालक को डिटेन कर बस जब्त कर ली है। वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य पहुंचाया गया।