1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर छोड़ा पानी तो नजर आया चंबल नदी का रौद्र रूप, देखें Exclusive Drone Video

Kota Barrage Drone Video: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोटा बैराज के 12, नवनेरा बांध के सभी 27 गेट खोल दिए गए। जिसमें कोटा बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 29, 2025

Play video

कोटा बैराज (पत्रिका: नीरज गौतम, ड्रॉन सहयोग लक्ष खंडेलवाल)

Social Media Viral Video:हाड़ौती में जारी भारी बारिश के बीच कोटा बैराज के 12 गेट खोलने के बाद चंबल नदी ने सोमवार को अपना विकराल रूप दिखाया। चंबल रिवर फ्रंट में लबालब पानी भर गया है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। दरअसल कोटा बैराज की पुलिया से लोगों ने वीडियो बनाकर अपलोड किए जसिमें चंबल नदी का विकराल रूप और जलमग्न चंबल रिवर फ्रंट नजर आ रहा है।

देखें कोटा बैराज का एक्सक्लूसिव ड्रोन वीडियो

कोटा बैराज के खोले 12 गेट

कोटा जिले के रामगंजमंडी में 10 इंच (242 मिमी) बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते चंबल और उसकी सहायक नदियों के कैचमेंट एरिया में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोटा बैराज के 12, नवनेरा बांध के सभी 27 गेट खोल दिए गए। जिसमें कोटा बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी, राणा प्रताप सागर बांध से 2.19 लाख क्यूसेक और जवाहर सागर बांध से 2.85 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

वायरल वीडियो से लिया स्क्रीनशॉट

11,073 क्यूसेक छोड़ा पानी

जैसे ही कोटा बैराज के गेट खोले गए, चंबल रिवर फ्रंट पूरी तरह पानी में डूब गया। फिलहाल आज 29 जुलाई को अभी 2 गेट ही खुले हैं और अब तक 11,073 क्यूसेक पानी छोड़ा दिया गया है। कोटा से धौलपुर तक प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। रामगंजमंडी, कुदायला, देवली, और सुकेत क्षेत्र में कई बस्तियों में पानी घुस चुका है।

250 लोगों को रेस्क्यू, कई रास्ते बंद

बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला।